Advertisement
Home/गिरिडीह/Giridih News: रेल मंत्री से मिला चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल

Giridih News: रेल मंत्री से मिला चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल

16/12/2025
Giridih News: रेल मंत्री से मिला चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल
Advertisement

Giridih News: गिरिडीह जिले के समग्र विकास की दिशा में मंगलवार गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में मुलाकात कर जिले और आसपास के क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख रेलवे मांगों को मजबूती से रखा. यह मुलाकात कोडरमा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के विशेष प्रयासों से संभव हो सकी.

प्रतिनिधिमंडल को संगठित कर रेल मंत्री तक पहुंचाने में गिरिडीह चैंबर के जिला कोषाध्यक्ष एवं जेडआरयूसीसी सदस्य मुकेश जालान की अहम भूमिका रही. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं मोंगिया स्टील के चेयरमैन गुणवंत सिंह मोंगिया, चैंबर कोषाध्यक्ष सीए विकास खेतान, मुकेश जालान तथा भाजपा युवा मोर्चा झारखंड के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार शामिल थे.

न्यू गिरिडीह होकर वंदे भारत चलाने पर बनी सहमति

बैठक में सबसे पहले हावड़ा–गया वंदे भारत एक्सप्रेस का मुद्दा उठाया गया. इसपर सहमति बनी कि यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन न्यू गिरिडीह होकर चलाई जाये जिससे गिरिडीह, पारसनाथ और कोडरमा क्षेत्र को तेज और आधुनिक रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा. इसके बाद देवघर–जसीडीह–वाराणसी वंदे भारत को न्यू गिरिडीह–कोडरमा होकर सप्ताह में तीन दिन चलाने का प्रस्ताव रखा गया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इससे बाबाधाम, काशी विश्वनाथ और पारसनाथ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाला एक सशक्त आध्यात्मिक रेल कॉरिडोर विकसित होगा. इस प्रस्ताव पर भी रेल मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया. साथ ही नई दिल्ली–गोड्डा वंदे भारत को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग रखी गई. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वर्तमान में गोड्डा–नई दिल्ली ट्रेन अत्यधिक भीड़ और लंबी प्रतीक्षा सूची से जूझ रही है. इसपर भी रेल मंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.

न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन बनेगा लॉजिस्टिक हब

माल ढुलाई के मुद्दे पर चर्चा के दौरान प्रतिनिधियों ने न्यू गिरिडीह स्टेशन पर रैक प्वाइंट की लंबाई बढ़ाने और औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि को देखते हुए एक अतिरिक्त नए रैक प्वाइंट के विकास की आवश्यकता बतायी. इस पर सहमति बनी कि न्यू गिरिडीह को एक मजबूत लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जाए. इसके अलावा महेशमुंडा रैक प्वाइंट का टेंडर हो जाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं होने का मामला भी उठाया गया. रेल मंत्री ने इसपर संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया. बैठक में गिरिडीह–कोडरमा–मधुपुर रेल खंड पर डबल लाइन, पारसनाथ–गिरिडीह सेक्शन में यात्री सुविधाओं में सुधार, स्टेशन विस्तार, प्लेटफॉर्म शेड निर्माण जैसे विषयों पर भी संक्षिप्त लेकिन सार्थक चर्चा हुई. सभी बिंदुओं पर रेल मंत्री की ओर से सकारात्मक संकेत मिले.

उद्योग, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा लाभ

प्रतिनिधिमंडल ने गिरिडीह की औद्योगिक और खनिज महत्ता कोयला, अभ्रक, स्टोन चिप्स, डोलोमाइट आदि की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि बेहतर रेल अवसंरचना से न सिर्फ रेलवे के राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि जिले में रोजगार, उद्योग, व्यापार और धार्मिक पर्यटन को भी नया बल मिलेगा. गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की विशेष सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रिय भूमिका और संवेदनशील प्रयासों से गिरिडीह की वास्तविक जरूरतें केंद्र सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

MAYANK TIWARI

लेखक के बारे में

MAYANK TIWARI

Contributor

MAYANK TIWARI is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement