अपने पसंदीदा शहर चुनें

Jharkhand News: घोर कलयुग! मां का शव आंगन में पड़ा था, बेटों ने कहा– पहले होगा संपत्ति का बंटवारा फिर…

Prabhat Khabar
28 Dec, 2025
Jharkhand News: घोर कलयुग! मां का शव आंगन में पड़ा था, बेटों ने कहा– पहले होगा संपत्ति का बंटवारा फिर…

Jharkhand News : झारखंड के हजारीबाग के बरही से शर्मनाक खबर आ रही है. यहां मां का शव आंगन में पड़ा था जबकि बेटों ने संपत्ति बंटवारे की मांग रख दी. जानें पूरा मामला.

Jharkhand News : हजारीबाग के बरही के ग्राम बरसोत में एक ऐसी घटना घटी जिसने संपत्ति के स्वार्थ में पुत्रों को संवेदनहीन बना दिया. साथ ही मानवता को भी शर्मसार किया. घटना 26 दिसंबर की है. लोकी महतो की पत्नी शांति देवी (75 वर्ष) का शुक्रवार को निधन हो गया था. गांव-समाज के लोग जुटकर पत्नी की मृत्यु से दुखी लोकी महतो को सांत्वना दे रहे थे. उधर अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी. इसी बीच उसके पुत्रों ने मांग कर दी कि मां के अंतिम संस्कार से पहले पिता जमीन-जायदाद का बंटवारा कर के उन्हें हिस्सा दें. ऐसा नहीं होने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट नहीं ले जाने देने की धमकी दी.

पुत्रों की अनुचित मांग पर पिता दुखी हो गये. उन्होंने जायदाद बंटवारे की मांग को टाल दिया. इस पर पुत्रों ने मिलकर वृद्ध पिता लोकी महतो के साथ बेरहमी से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. बीच-बचाव करने आये संबंधियों के साथ भी मारपीट की. बाद में संबंधियों ने ही घायल लोकी महतो को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाकर इलाज करायी.

पंचों के हस्तक्षेप के बाद अंतिम संस्कार

इस घटना को लेकर गांव में मुखिया मोतीलाल चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत बैठी. मुखिया के समझाने के बाद लोकी महतो के पुत्र अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इस घटना को लेकर पूरा गांव स्तब्ध है और घोर निंदा की जा रही है.

पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी

घटना को लेकर लोकी महतो ने घटना को लेकर बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दोनों पुत्रों गुलाब चंद्र प्रसाद व देवेंद्र प्रसाद, बहू रितु प्रसाद व निक्की प्रसाद एवं पौत्र दीपक प्रसाद को नामजद अभियुक्त बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store