Jamshedpur News :
एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ पवन कुमार पांंडेय की उपस्थिति में आशुतोष कुमार सिंह को गोलमुरी मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उन्हें जल्द कमेटी का विस्तार करने का निर्देश दिया गया है. एनसीपी की बैठक वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को डिमना रोड स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक का संचालन मानगो नगर निगम क्षेत्र प्रभारी तन्मय सरकार व संचालन सौरव ओझा ने किया. डॉ पवन पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर आंदोलन करते रहना चाहिए. आंदोलन जनता के मुद्दों को व्यवस्था तक पहुंचाने और उन समस्याओं का समाधान करने का सबसे बड़ा माध्यम होता है. बैठक में अनवर हुसैन, जितेंद्र मिश्रा, तेजपाल सिंह टोनी, मनोज मलहान, विनोद सिंह, कन्हैया अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





