अपने पसंदीदा शहर चुनें

Jamshedpur News : बिष्टुपुर में सड़क पर जमे मवेशियों को जेएनएसी ने किया जब्त, मालिकों पर लगा जुर्माना

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
Jamshedpur News : बिष्टुपुर में सड़क पर जमे मवेशियों को जेएनएसी ने किया जब्त, मालिकों पर लगा जुर्माना

Jamshedpur News : बिष्टुपुर स्थित जैन भवन के सामने बीच सड़क पर एक दर्जन से अधिक मवेशियों के बैठने के कारण शुक्रवार को लंबा जाम लग गया था.

एक सांड़ को भेजा गोशाला, पशुपालन विभाग ने मवेशियों की टैगिंग कर आधार से जोड़ा

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर स्थित जैन भवन के सामने बीच सड़क पर एक दर्जन से अधिक मवेशियों के बैठने के कारण शुक्रवार को लंबा जाम लग गया था. सूचना मिलते ही जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम मौके पर पहुंची और सभी पशुओं को पकड़ा. मवेशियों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मवेशी मालिक मौके पर पहुंचे. टीम ने सड़क पर पशु खुला छोड़ने के जुर्म में मालिकों पर तीन हजार रुपये जुर्माना लगाया. इसके बाद पशुपालन विभाग की टीम ने सभी मवेशियों के कान में टैग लगाया और उन्हें पशु मालिकों के आधार कार्ड से लिंक कर दिया. इससे भविष्य में मवेशी के दोबारा सड़क पर मिलने पर मालिक की पहचान आसानी से हो सकेगी. अभियान के दौरान टीम ने सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड़ को पकड़कर गोशाला भेज दिया. साथ ही जब्त किये गये पशुओं में से जो चोटिल थे, उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

संयुक्त अभियान में जेएनएसी के सिटी मैनेजर तरनीस हंस, डॉ. सागर हांसदा, ज्योति पुंज, जितेंद्र कुमार, अशोक वर्धन, सुमंत कुमार और पशुपालन विभाग से डॉ. ज्योतींद्र नारायण, डॉ. आशुतोष मांझी, डॉ. कुंदन कुमार व कन्हैया शामिल थे.

सड़क पर मिले पशु, तो होगी सीधी जब्ती

जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि अब आवारा पशुओं के नियंत्रण के लिए जेएनएसी, जिला पशुपालन विभाग, टाटा स्टील यूआइएसएल (जुस्को) और एनजीओ की संयुक्त टीम लगातार गश्त करेगी. सड़क पर मिलने पर उन्हें जब्त किया जायेगा. पशु मालिक अपने मवेशियों को अपने परिसर के भीतर ही बांध कर रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store