अपने पसंदीदा शहर चुनें

Pgti Tata Open Golf Tournament : टाटा ओपन गोल्फ आज से, दो करोड़ की इनामी राशि दांव पर

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
Pgti Tata Open Golf Tournament : टाटा ओपन गोल्फ आज से, दो करोड़ की इनामी राशि दांव पर

प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआइ) की ओर से टाटा ओपन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन 25-28 दिसंबर तक जमशेदपुर में किया जायेगा.

जमशेदपुर. प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआइ) की ओर से टाटा ओपन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन 25-28 दिसंबर तक जमशेदपुर में किया जायेगा. प्रतियोगिता के मुकाबले गोलमुरी व बेल्डीह गोल्फ कोर्स में खेले जायेंगे. उक्त जानकारी बुधवार को बेल्डीह क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में टाटा स्टील के वीपी (सीएस) सह जमशेदपुर गोल्फ कैप्टन डीबी सुंदर रामम ने दी. चार दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर के कुल 126 पेशेवर गोल्फर हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता स्ट्रोक-प्ले फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसमें 18-18 होल के चार राउंड होंगे. टॉप 50 खिलाड़ी और टाई दो राउंड के बाद कट में जगह बना लेंगे. प्रतियोगिता के दौरान कुल 2 करोड़ रूपये की इमामी राशि दांव पर होगी. विजेता को 30 लाख व उपविजेता को 20 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा कट हासिल करने वाले टॉप 50 गोल्फरों को भी कैश पुरस्कार दिया जायेगा. इस टूर्नामेंट में पीजीटीआइ ऑर्डर ऑफ मेरिट चैंपियन युवराज सिंह संधू, वीर अहलावत, शौर्य भट्टाचार्य, अर्जुन प्रसाद, मनु गंडास, अंगद चीमा, ओम प्रकाश चौहान (पूर्व चैंपियन), अजीतेश संधू, राशिद खान, खलिन जोशी और चिक्कारंगप्पा जैसे पेशेवर गोल्फर शिरकत कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में श्रीलंका के एन थंगाराजा और मिथुन परेरा (पूर्व चैंपियन), बांग्लादेश के एमडी सिद्दीकुर रहमान और जमाल हुसैन, चेक रिपब्लिक के स्टीफन दानेक, अमेरिकन कोइचिरो सातो, नेपाल के सुभाष तमांग और युगांडा के जोशुआ सील भी हिस्सा ले रहे हैं. मौके पर पीजीटीआइ के सीइओ अमनदीप जोहल ने कहा कि टाटा ओपन पीजीटीआइ के इतिहास के सबसे मशहूर टूर्नामेंट में से एक है. उन्होंने कहा कि टाटा ओपन दुनिया का एक ऐसा टूर्नामेंट है जो दो जगहों पर खेला जाता है. एक पार्ट गोलमुरी गोल्फ कोर्स में दूसरा हिस्सा बेल्डीह गोल्फ कोर्स में होगा. मौके पर नीरज कुमार सिन्हा (सेफ्टी टाटा स्टील), गोल्फर शौर्य भट्टाचार्य, युवराज संधू, विकास सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store