खूंटी. अड़की प्रखंड के पुरना नगर पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेड़ापाड़ा में मंगलवार को नवनियुक्त षिक्षक करम सिंह मुंडा ने योगदान दिया. इस अवसर पर ग्रामीण और विद्यार्थियों ने उनका स्वागत किया. ग्रामीणों ने शिक्षक करम सिंह मुंडा को फूल-माला पहनाकर पारंपरिक तरीके से सम्मानित किया. स्कूल महज एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा था. एक और शिक्षक के पदभार लेने पर ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने उनका स्वागत कर पल को यादगार बनाया. मौके पर विद्याधर प्रमाणिक, ग्राम प्रधान रिदयनाथ सिंह मुंडा, सोमा मुंडा, जगरनाथ सिंह मुंडा, मुचीराय मुंडा, रामदास मुंडा, रबि मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





