अपने पसंदीदा शहर चुनें

जिले में आज से विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
जिले में आज से विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

132 केवी लाइन व मुख्य ट्रांसफॉर्मर में कार्य की वजह से होगी कटौती

: 132 केवी लाइन व मुख्य ट्रांसफॉर्मर में कार्य की वजह से होगी कटौती कोडरमा. बिजली व्यवस्था में तकनीकी सुधार और अनुरक्षण कार्य के कारण कुछ दिनों के लिए जिले में विद्युत आपूर्ति में कटौती होगी. इसको लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत कोडरमा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा सूचना जारी की गयी है. विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय, कोडरमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जेबीवीएनएल व डीवीसी के पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की गयी. बैठक में डीवीसी द्वारा बताया गया कि केटीपीएस से विशुनपुर ग्रिड के बीच 132 केवी लाइन बदलने का कार्य 10 दिसंबर से 25 दिसंबर तक पूरा होना था, जिसे अब 28 दिसंबर तक पूर्ण किया जायेगा. इसके साथ ही केटीपीएस के मुख्य ट्रांसफॉर्मर (आइसीटी) के अनुरक्षण का कार्य भी एक जनवरी 2026 तक पूरा होने की संभावना है. इन कार्यों के कारण पूरे जिले में 28 दिसंबर से एक जनवरी तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी. इसके अलावा शनिवार को मरकच्चो, सतगावां, डोमचांच, जयनगर तथा हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड में सुबह नौ से संध्या सात बजे तक लगातार विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार ने बताया कि यह कार्य भविष्य में बेहतर, सुरक्षित और स्थायी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग एवं धैर्य बनाये रखने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store