अपने पसंदीदा शहर चुनें

प्राथमिक शिक्षा वर्ग भविष्य में कार्यकर्ता का निर्माण करता है : जानकीनंदन राणा

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
प्राथमिक शिक्षा वर्ग भविष्य में कार्यकर्ता का निर्माण करता है : जानकीनंदन राणा

प्राथमिक शिक्षा वर्ग भविष्य में कार्यकर्ता का निर्माण करता है : जानकीनंदन राणा

बालूमाथ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन मंगलवार देर शाम दून सेंट्रल एकेडमी परिसर में शुरू हुआ. इसका उद्घाटन आरएसएस के पलामू विभाग संघ चालक जानकीनंदन राणा, पूर्व उपप्रमुख संजीव कुमार सिन्हा व विद्यालय के प्रबंधक लाल राघवेंद्र नाथ शाहदेव ने संयुक्त रूप भारत माता के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया. श्री राणा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा वर्ग भविष्य में कार्यकर्ता का निर्माण करता है. एक प्रशिक्षित स्वयंसेवक ही किसी कार्य को बेहतर ढंग से कर सकता है. संघ के प्रशिक्षित कार्यकर्ता भारत के विविध क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. वे देश के उच्च पदों पर आसीन भी हैं. बताया कि शिविर में लातेहार जिले के एक सौ छात्र सम्मलित हो रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यवस्था प्रमुख, आवास प्रमुख, यातायात प्रमुख, भोजन प्रमुख समेत अन्य विभाग बांटकर जिम्मेवारियां बांटी गयी है. शिविर में बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक गतिविधि करायी जायेगी. संघ के अनुशासन व नियम के अनुसार कार्यक्रम होंगे. श्री सिन्हा ने कहा कि 1972 के बाद पहली बार यहां इस तरह का कार्यक्रम हो रहा है. यह बालूमाथ के लिए गौरव की बात है. बौद्धिक प्रमुख ज्ञानेंद्र जी ने कहा कि किसी भी प्रशिक्षण शिविर में सीखने में कष्ट का सामना करना पड़ता है. आप लोग जितना कष्ट का सामना करेंगे, उतना ही परिपक्व होंगे. मौके पर रमेश जी, खंड प्रमुख शशिभूषण गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, कृष्ण यादव, अखिलेश गुप्ता, शैलेश सिंह, राजेंद्र चावल, लालदेव गंझू, पिंटू कुमार, दिलीप कुमार, अजीत ओझा, उज्जवल शुक्ला, सुरेंद्र गुप्ता, अमन सिन्हा, विशाल कुमार गोलू, रोहित केशरी, बबलू चौरसिया, अमित कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store