पतरातू. पतरातू स्थित विधायक आवासीय कार्यालय में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य बाल लीलाओं व गोवर्धन पूजा प्रसंग का वर्णन हुआ. आचार्य सत्येंद्र दुबे के सानिध्य में विधायक रोशनलाल चौधरी ने अपने परिवार के साथ गणपति सहित देवी-देवताओं का पूजन किया. इसके पश्चात वैदिक विद्वानों ने भागवत पारायण कराया. कथावाचक सत्य प्रकाश तिवारी (शंख बाबा) ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल की नटखट लीलाओं का वर्णन किया. माखन चोरी, यशोदा मैया को मुख में ब्रह्मांड दर्शन, पूतना वध, तृणावर्त व शकटासुर वध, कालिया नाग मर्दन व गोवर्धन पूजा जैसे प्रसंगों ने श्रद्धालुओं को भावविह्वल कर दिया. गोवर्धन पूजा व छप्पन भोग का प्रसंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम के दौरान विधायक रोशनलाल चौधरी ने इस कार्यक्रम में पहुंचे हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, सीसीएल जीएम अजय कुमार सिंह सहित विशिष्ट अतिथियों को श्रीमद् भागवत गीता भेंट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





