अपने पसंदीदा शहर चुनें

ज्वेलर्स लूटकांड को लेकर पूर्व मंत्री ने की पुलिस से बात

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
ज्वेलर्स लूटकांड को लेकर पूर्व मंत्री ने की पुलिस से बात

ज्वेलर्स लूटकांड को लेकर पूर्व मंत्री ने की पुलिस से बात

भुरकुंडा. भुरकुंडा के विजय ज्वेलर्स लूटकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है. हालांकि, इस मामले के उदभेदन के लिए पुलिस की कई टीमें झारखंड व बिहार की खाक छान रही हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी चल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार के अपराधी की पहचान की भी कोशिश चल रही है. इधर, झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने विजय ज्वेलर्स पहुंच कर संचालक से मुलाकात की. उनकी पीड़ा जानने के बाद मामले में पुलिस से भी बात की. पुलिस से मामले का जल्द उदभेदन करने को कहा. उनके साथ राजकिशोर पांडेय, चंदन साव भी थे. दूसरी ओर, गुरुवार को भुरकुंडा थाना परिसर में प्रभारी उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के व्यवसायियों की बैठक हुई. बैठक में विधि-व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर चर्चा हुई. प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है. ओपी क्षेत्र को सात भागों में बांटा कर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. पेट्रोलिंग में रहनेवाले पुलिस पदाधिकारी का नंबर भी सार्वजनिक किया जा रहा है. लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल देने की बात कही गयी. बैठक में बैठक में योगेश दांगी, दशरथ सिंह, डब्लू पांडेय, रवींद्र पासवान, आजाद भुइयां, डब्लू सिंह, धीरा सिंह, मुस्लिम अंसारी, कमलेश भारती, बारीक अंसारी, चमन लाल, फिरदौस आलम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store