अपने पसंदीदा शहर चुनें

हे रघुनंदन! है अभिनंदन, दीयों से जगमगायी रांची, आतिशबाजी से आसमां रोशन

Prabhat Khabar
23 Jan, 2024
हे रघुनंदन! है अभिनंदन, दीयों से जगमगायी रांची, आतिशबाजी से आसमां रोशन

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लोगों ने अपने घरों में पताके लगाये. भगवान से सबकी मंगलकामना की. मंदिरों में पूजा- अर्चना की गयी. खासकर राममंदिर में भीड़ देखते ही बन रही थी.

undefined

Ranchi News: अपनी रांची रामोत्सव की आस्था में नहा उठी. कोना-कोना मोरे रामलला…मोरे रामलला से गूंजता रहा. हर तरफ श्रद्धा की अविरल धारा बह रही थी. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और रघुनंदन के दर्शन की लालसा हर चेहरे पर दिखी. सुबह से ही मंदिरों में दर्शनार्थियों की कतार लगने लगी थी. मंदिरों में रामधुन थी, तो सड़कों पर भक्तों की भीड़. आस्था का ऐसा अद्भुत नजारा सबको भाव-विभोर कर गया. शाम होते ही पूरी राजधानी दीपों से जगमगा उठी. रंगीन आतिशबाजी से आकाश रोशन हो उठा.

undefined

हर मुहल्ले में लहराये पताके

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लोगों ने अपने घरों में पताके लगाये. भगवान से सबकी मंगलकामना की. मंदिरों में पूजा- अर्चना की गयी. खासकर राममंदिर में भीड़ देखते ही बन रही थी. इस अवसर पर कई संस्थानों ने हनुमान चालीसा, नये साल का कैलेंडर, मिठाई, चॉकलेट, बिस्कुट आदि का भी वितरण किया.

undefined

महाआरती के बाद हुआ भोग वितरण

मंदिरों में दोपहर 12 बजे के बाद महाआरती हुई, जिसमें काफी भक्त शामिल हुए. इसके बाद आरती व प्रसाद का वितरण किया गया. भंडारा शुरू हुआ. मंदिरों में खीर और बुंदिया आदि का वितरण किया गया. खिचड़ी भोग का भी वितरण हुआ.

undefined

फूलों की दुकानों में रही भीड़

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर फूलों की दुकानों पर भीड़ लगी रही. लोगों ने विभिन्न फूलों व मालाओं की खरीदारी की. फूल विक्रेता पिंटू ने बताया कि फूलों की बिक्री काफी अच्छी रही. दोपहर तक भीड़ लगी रही. शाम में गुलदस्ता आदि की भी अच्छी बिक्री हुई.

undefined

दिनभर होती रही आतिशबाजी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जमकर आतिशबाजी हुई. जगह-जगह पटाखों की दुकानें सजी हुई थीं. दीपावली जैसा नजारा था. शाम होते ही पूरा आसमान रंगीन आतिशबाजी से रोशन हो उठा.

undefined

दीपावली की तरह दीपदान

भक्तों ने दीपावली की तरह दीपदान किया. मंदिरों में दीये जलाये. शाम में भगवान की आरती की गयी. घरों को दीपों से सजाया गया. खूबसूरत रंगोली बनायी. इस दौरान सेल्फी का भी जबरदस्त क्रेज दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store