अपने पसंदीदा शहर चुनें

Holiday Calendar : कितने दिन की मिलेगी दीपावली-छठ की छुट्टी? देखें लिस्ट

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
Holiday Calendar : कितने दिन की मिलेगी दीपावली-छठ की छुट्टी? देखें लिस्ट

Holiday Calendar : रांची विवि में वर्ष 2026 का अवकाश कैलेंडर तैयार हो चुका है. इसे मंजूरी के लिए लोकभवन भेजा गया है. 20 दिनों की गर्मी छुट्टी, दीपावली-छठ आदि के लिए 14 दिन और विंटर वेकेशन आठ दिनों का होगा.

Holiday Calendar : रांची विवि प्रशासन ने वर्ष 2026 के लिए अवकाश कैलेंडर स्वीकृति के लिए लोकभवन भेज दिया है. लोकभवन से स्वीकृति मिलते ही इसे लागू कर दिया जायेगा. इसके तहत पीजी व कॉलेजों में 85 और कार्यालयों में 66 दिनों का अवकाश रहेगा. पीजी व कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश 20 दिनों का होगा. हालांकि 31 मई और 21 जून रविवार को है, इसलिए ग्रीष्मावकाश 22 दिनों का हो जायेगा. जबकि दीपावली, छठ, बिरसा जयंती, स्थापना दिवस आदि के लिए 14 और क्रिसमस व विंटर वेकेशन आठ दिनों का रखा गया है.

महाशिवरात्रि, कलश स्थापना, विश्व आदिवासी दिवस रविवार को रहने के लिए सूची में शामिल नहीं है. वहीं टुसू पर्व (15 जनवरी) और संताल हूल दिवस (30 जून) को प्रतिबंधित अवकाश की श्रेणी में रखा गया है. चांद देखने की स्थिति पर मुस्लिम पर्व की तिथि में अंतर हो सकता है. कैलेंडर के मुताबिक रविवार की वजह से हजरत अली जयंती, सोहराई, गणतंत्र दिवस, सरहुल, इस्टर मंडे, चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस, सावन का अंतिम सोमवार, मुडमा मेला की छुट्टी दो-दो दिनों की हो जायेगी.

यह भी पढ़ें : School Holiday : झारखंड के स्कूलों में अगले साल 60 दिन छुट्टी

विवि अवकाश तालिका-2026

अवकाश–तिथि–दिन

नववर्ष–एक जनवरी–01

हजरत अली जयंती–03 जनवरी–01

गुरु गोविंद सिंह जयंती–छह जनवरी–01

सोहराई/मकरसंक्रांति–12-14 जनवरी–03

बसंत पंचमी, नेताजी जयंती–23 जनवरी–01

गणतंत्र दिवस–26 जनवरी–01

शब-ए-बरात–चार फरववी–01

संत रविदास जयंती–12 फरवरी–01

होली–तीन-पांच मार्च–03

अंतिम शुक्रवार/सरहुल/ईद उल फितर–20-21 मार्च–02

रामनवमी–26 मार्च–01

महावीर जयंती–31 मार्च–01

गुड फ्राइडे–03अप्रैल–01

ईस्टर मंडे– 06 अप्रैल–01

आंबेडकर जयंती–14 अप्रैल–01

बुद्ध पूर्णिमा–एक मई–01

बकरीद–28 मई–01

ग्रीष्मावकाश–एक-20 जून–20

मुहर्रम–26 जून–01

रथ यात्रा–16जुलाई–01

चेहल्लुम–चार अगस्त–01

स्वतंत्रता दिवस–15 अगस्त–01

सावन की अंतिम सोमवारी –24 अगस्त–01

ईद-मिलाद उन नबी–26 अगस्त–01

रक्षाबंधन–28 अगस्त–01

जन्माष्टमी–चार सितंबर–01

गणेश चतुदर्शी–14 सितंबर–01

विश्वकर्मा पूजा–17 सितंबर–01

करमा पूजा–22-23 सितंबर–02

गांधी जयंती–02 अक्तूबर–01

दुर्गा पूजा–16-21 अक्तूबर–06

मुड़मा जतरा मेला–28 अक्तूबर–01

दीपावली/गोवर्धन/भाईदूज/चित्रगुप्त पूजा/छठ/बिरसा जयंती/राज्य स्थापना दिवस–05-18 नवंबर–14

गुरुनानक जयंती–24 नवंबर–01

क्रिसमस व विंटर वेकेशन–24-31 दिसंबर–08

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store