अपने पसंदीदा शहर चुनें

Ranchi News: रांची की जुमार नदी में डूबने से मनन विद्या मंदिर के छात्र की मौत, बिहार के गया का था रहनेवाला

Prabhat Khabar
11 Aug, 2024
Ranchi News: रांची की जुमार नदी में डूबने से मनन विद्या मंदिर के छात्र की मौत, बिहार के गया का था रहनेवाला

Ranchi News: रांची के मनन विद्या मंदिर का छात्र रविवार को जुमार नदी में डूब गया. इससे उसकी मौत हो गयी. वह स्कूल के हॉस्टल में रहता था. बिहार के गया का रहनेवाला था.

Ranchi News: रांची-रांची की जुमार नदी में डूबने से एक छात्र पीयूष कुमार की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकालने में जुट गयी. मृतक बूटी मोड़ स्थित मनन विद्या मंदिर का छात्र था. वह बिहार के गया का रहनेवाला था. स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था.

जुमार नदी में डूबने से छात्र की मौत

रांची की जुमार नदी में डूबने से मनन विद्या मंदिर के छात्र की मौत हो गयी है. ये घटना रविवार की है. पुलिस के अनुसार मृतक अपने चार-पांच दोस्तों के साथ अहले सुबह स्कूल के हॉस्टल से बाहर घूमने निकला था. सभी छात्र हॉस्टल से चोरी-चुपके बाहर जा रहे थे. उनके बाहर जाने की जानकारी किसी को नहीं थी. हॉस्टल प्रबंधन को भी इसकी भनक नहीं थी. इसी दौरान हादसा हो गया. इसकी खबर पुलिस को दी गयी. इसके बाद एनडीआरएफ टीम को इसकी जानकारी दी गयी.

जुमार नदी पार करने के क्रम में

रांची के बूटी मोड़ स्थित मनन विद्या मंदिर स्कूल के हॉस्टल से बाहर जाने के क्रम में छात्रों को जुमार नदी पार करनी थी. नदी पार करने के क्रम में ही एक छात्र डूब गया. मृतक छात्र की पहचान पुलिस ने पीयूष कुमार के रूप में की है. वह बिहार के गया जिले का रहनेवाला था. मृतक के पिता का नाम मंटू कुमार है. मृतक के परिजनों को डूबने की जानकारी दी जा चुकी है. एनडीआरएफ की टीम जानकारी मिलते ही जुमार नदी पहुंची और शव को बाहर निकालने में जुट गयी है.

Also Read: Ranchi News : शराब के अवैध कारोबार में बेतहाशा कमाई ने इंजीनियर को बना दिया शराब माफिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store