अपने पसंदीदा शहर चुनें

Murder in Tonto: टोंटो में हड़िया पी रहे लोगों के विवाद में मर्डर, लाठी और पत्थर से मार डाला, 3 गिरफ्तार

Prabhat Khabar
1 Dec, 2025
Murder in Tonto: टोंटो में हड़िया पी रहे लोगों के विवाद में मर्डर, लाठी और पत्थर से मार डाला, 3 गिरफ्तार

Murder in Tonto: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो में 3 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. हड़िया पीने के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि तीनों ने मिलकर लाठी और पत्थरों से उस पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. एसडीपीओ की अगुवाई में बनी जांच टीम ने तीनों को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है.

Murder in Tonto: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में ‘हड़िया’ (स्थानीय रूप से निर्मित चावल की बीयर) पीने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गयी. इस सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

गांव के मुंडा ने पुलिस को दी मर्डर की सूचना

पुलिस ने बताया कि गांव के मुंडा (मुखिया) ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार को टोंटो थाना क्षेत्र के पुरनापानी गांव बाजार टांड़ के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति की हत्या की गयी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में शव की पहचान पुरनापानी गांव के मुकरू देवगम के रूप में हुई.

एसडीपीओ राफेल मुर्मू ने किया हत्या का खुलासा

मामले की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (जगन्नाथपुर) राफेल मुर्मू के नेतृत्व में एक पुलिस दल का गठन किया गया. मुर्मू ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी घटना के बाद से पास के जंगल में छिपे थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हत्या के सभी 3 आरोपी पुरनापानी गांव के

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस टीम ने रविवार को जंगल में छापेमारी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी पुरनापानी गांव के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने बताया कि तीनों आरोपी और पीड़ित हड़िया पी रहे थे. तभी देवगम का शराब का कटोरा जमीन पर गिर गया. इसकी वजह से दोनों में झगड़ा हो गया.

Murder in Tonto: आपस में हुई थी मारपीट

एसडीपीओ राफेल मुर्मू ने बताया कि इसके बाद इन लोगों में आपस में ही मारपीट होने लगी. तीनों आरोपियों ने देवगम को लाठियों और पत्थरों से मारना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें

Chaibasa News : जले मोपेड से सुलझी हत्या की गुत्थी, 3 आरोपी गिरफ्तार

Chaibasa News : टाली दुकानदार हत्याकांड में चार आरोपियों ने किया सरेंडर

Chaibasa News : आपसी रंजिश को लेकर युवक की हुई थी हत्या, तीन गिरफ्तार

Chaibasa News : सोनुआ में वृद्धा की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store