Sambalpur News: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 55 पर जुजुमुरा पुलिस थाना क्षेत्र के हाथीबाड़ी चौक पर शनिवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने दो घंटे तक राजमार्ग जाम कर दिया. अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद जाम हटा.
बाइक से जा रहे थे, ट्रक की चपेट में आये
जानकारी के अनुसार बड़माल निवासी बैसाखु प्रधान (62) अपनी बाइक से जा रहे थे. हाथीबाड़ी चौक पर संबलपुर से कटक की ओर आ रहे एक ट्रक उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें हाथीबाड़ी अस्पताल और बाद में जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.सर्विस रोड बनाने का मिला आश्वासन
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया और तत्काल सुरक्षा उपायों की मांग की. सूचना मिलने से एनएच प्राधिकरण के अधिकारी अशोक पंडा रेढ़ाखोल एसडीपीओ प्रशांत मेहर, तहसीलदार प्रभास बुद्धा और पुलिस अधिकारी संजय राउतराय, अनीता पटनायक और संजय साहू सहित वरिष्ठ अधिकारी प्रदर्शनकारियों को शांत करने पहुंचे. अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया कि मंगलवार तक राजमार्ग के दोनों ओर अस्थायी सेवा सड़कें (सर्विस रोड) बना दी जायेंगी. उन्होंने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए साइनबोर्ड और गति अवरोधक लगाने का भी वादा किया. एक महीने के भीतर उन्होंने स्थायी पुल और सड़क निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) प्रस्तुत करने की प्रतिबद्धता जतायी. इसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए व आंदोलन वापस लिया.सुंदरगढ़ : ट्रेलर ने खड़े ट्रक को टक्कर मारी, चालक गंभीर
बीजू एक्सप्रेसवे के भेड़ाबहाल ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की शाम सात बजे, एक ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं इसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसका पता चलने पर एलएंडटी बचाव दल ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को बचाया और सुंदरगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया. ट्रेलर का चालक के नशे में होने की बात कही जा रही है. सदर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.राउरकेला : अनियंत्रित स्कूटी कार से टकरायी, चालक घायल
प्लांट साइट थाना अंतर्गत पावर हाउस रोड पर अग्निशमन विभाग के कार्यालय के पास एक स्कूटी चालक ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार क्षतिग्रस्त होने के साथ स्कूटी का चालक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल,आइजीएच में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब 1.30 बजे एक स्कूटी चालक अपनी स्कूटी लेकर अग्निशमन विभाग कार्यालय के पास से होकर जा रहा था. उसी समय किसी वजह से उसका स्कूटी पर से संतुलन बिगड़ गया तथा स्कूटी आगे जा रही कार से टकरा गयी. घटना में कार का शीशा टूटने के साथ स्कूटी चालक भी घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





