Advertisement
Home/ओडिशा/Sundergarh News : बंडामुंडा क्षेत्र में तीसरे दिन भी हाथियों ने झुंड ने मचाया उत्पात, ट्रेन परिचालन बाधित

Sundergarh News : बंडामुंडा क्षेत्र में तीसरे दिन भी हाथियों ने झुंड ने मचाया उत्पात, ट्रेन परिचालन बाधित

17/12/2025
Sundergarh News : बंडामुंडा क्षेत्र में तीसरे दिन भी हाथियों ने झुंड ने मचाया उत्पात, ट्रेन परिचालन बाधित
Advertisement

ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा असर

Sundergarh News :

बंडामुंडा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार तीसरे दिन भी हाथियों के झुंड की मौजूदगी से दहशत का माहौल बना रहा. मंगलवार की रात कपटमुंडा पंचायत अंतर्गत गूंगगूंझर गांव के समीप जंगल से 25 हाथियों का एक झुंड बाहर निकला, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गयी. रात करीब 7.30 से 8 बजे के बीच हाथियों का झुंड गूंगगूंझर गांव की ओर बढ़ने लगा. इसकी ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को गांव से दूर रखने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान बंडामुंडा फॉरेस्टर यदुनाथ सेठी उपस्थित थे. सुरक्षा के मद्देनजर बंडामुंडा–बिसरा मुख्य सड़क पर मंगलबाजार से लेकर डी केबिन श्मशान घाट तक करीब 20 मिनट के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गयी. देर रात हाथियों का झुंड गूंगगूंझर से होते हुए कूदेरबहाल, डूमेरमुंडा और कपटमुंडा गांव की दिशा में आगे बढ़ता गया. इसके बाद झुंड डी केबिन श्मशान घाट के पास से प्रेमनगर से सटे खेत होते हुए हावड़ा–मुंबई मुख्य रेल लाइन के समीप पहुंच गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने हाथियों को धीरे-धीरे बाघड़ेगा जंगल की ओर सुरक्षित खदेड़ दिया. हालांकि इस दौरान हाथियों ने कुकुड़ा, जोबापानपोष, पोगराबहाल समेत कई गांवों के खेतों में खड़ी धान की फसल को रौंदकर भारी नुकसान पहुंचाया.

ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा असर :

हाथियों की रेल लाइन के पास मौजूदगी की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन भी अलर्ट हो गया. सुरक्षा कारणों से गीतांजलि एक्सप्रेस को करीब 15 मिनट तक ए केबिन पर रोका गया, जिसके बाद गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट कर ज्वाइंट लाइन नंबर-4 से निकाला गया. इसी तरह मालगाड़ियों का परिचालन लगभग तीन घंटे तक पूरी तरह रोक दिया गया. रात करीब 8 बजे ज्वाइंट लाइन नंबर-2 और 3 को बंद किया गया, जिसे देर रात एक बजे पुनः चालू किया गया.वहीं रात 10 बजे ज्वाइंट लाइन नंबर-4 और 5 को भी बंद कर दिया गया था, जिन्हें स्थिति सामान्य होने पर देर रात एक बजे फिर से खोल दिया गया. क्षेत्र में हालात सामान्य होने और हाथियों के सुरक्षित रूप से जंगल की ओर लौटने की पुष्टि के बाद रेलवे प्रशासन ने पूरी सतर्कता के साथ यात्री और मालवाहक ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू कराया.

ग्रामीणों को वन विभाग ने किया सतर्क :

फिलहाल वन विभाग की टीम पूरे इलाके की लगातार निगरानी कर रही है. विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने, रात के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और किसी भी स्थिति में हाथियों के पास न जाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

SUNIL KUMAR JSR

लेखक के बारे में

SUNIL KUMAR JSR

Contributor

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement