Advertisement
Home/ओडिशा/Rourkela News : शौच करने गये युवक को हाथी ने कुचल कर मार डाला

Rourkela News : शौच करने गये युवक को हाथी ने कुचल कर मार डाला

15/12/2025
Rourkela News : शौच करने गये युवक को हाथी ने कुचल कर मार डाला
Advertisement

लाठीकटा में एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों को मार चुका है हाथी

Rourkela News : लाठीकटा प्रखंड में हाथियों के झुंड का उत्पात जारी है. रविवार की सुबह शौच के लिए जा रह युवक को एक दंतैल हाथी ने कुचलकर मार डाला. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना लाठीकटा ब्लॉक के बिरकेरा पंचायत के टुंगारी टोली गांव में घटी. जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय लाली मिंज सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए बाहर जा रहा था, तभी हाथियों का झुंड वहां से गुजर रहा था. सुबह घना कोहरा होने की वजह से लाली को हाथी दिखाई नहीं दिया. लेकिन झुंड में शामिल एक हाथी की नजर लाली पर पड़ गयी और वह झुंड से निकलकर लाली तक पहुंचा और उसे अपनी सूंड से उठाकर कुचल डाला. लाली की मौके पर ही मौत हो गयी. गांव वालों को जब घटना का पता चला तो उसे अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हाथियों का कहर झेल रहा है लाठीकटा प्रखंड:

लाठीकटा ब्लाॅक अंचल में यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले गुरुवार को एक दंतैल हाथी ने पुराना सुइ़डीही निनाली में बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला था. वहीं, शुक्रवार को करलाखमन गांव में पैदल ड्यूटी जा रही एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला था. दोनों घटना से आक्रोशित ग्रामीणाें ने वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी. हाथियों को पकड़ने तक शव नहीं देने की मांग पर दस घंटे का आंदोलन भी किया था. ग्रामीणों ने आठ सूत्री मांगों काे लेकर ज्ञापन सौंपा था. जिसमें गांव में सड़क किनारे हाथी को आने से रोकने के लिए ट्रेंच की खुदाई करने, सड़क किनारे लाइट की व्यवस्था करने, बस्ती के अंदर लाइट की व्यवस्था, सड़क के दोनों ओर 50 मीटर तक झाड़ियों की सफाई, इस गांव में एडवांस वार्निंग सिस्टम लागू करने, इस गांव से ज्यादा संख्या में गज साथियों को लेने, मृत परिवार को अनुकंपा राशि के साथ अन्य सुविधा देना, शाम के समय ग्रामीणों के आना-जाना करने के लिए सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग शामिल थी. कुलामुंडा, एरगेड़ा, लोहधर, सोना पर्वत व सुइडीही गांवों में भी यह व्यवस्था लागू करने की मांग की गयी थी.

दो दिनों के अंदर फिर हो गयी घटना:

एक तरफ ग्रामीणों ने हाथियों से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए वन विभाग को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की, वहीं इसके 48 घंटे के अंदर ही हाथी ने एक बार फिर ग्रामीण को मार डाला. जिले में खासकर लाठीकटा प्रखंड में लगातार हाथी-मानव संघर्ष देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

SUNIL KUMAR JSR

लेखक के बारे में

SUNIL KUMAR JSR

Contributor

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement