Bhubaneswar News: ओडिशा में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाते हुए विरोध में प्रदेश युवा कांग्रेस ने शनिवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास का घेराव करने की कोशिश की. ओडिशा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रंजित पात्रा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर के पास धौली पहाड़ियों में एक नाबालिग लड़की के साथ हाल में हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में एजी स्क्वायर-राजभवन रोड पर मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास की ओर मार्च निकाला.
10 दिसंबर को धौली में कॉलेज छात्रा के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म
कुछ व्यक्तियों ने 10 दिसंबर को धौली पहाड़ियों के पास 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था. रंजीत पात्र ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मोहन माझी गृह विभाग के संचालन में पूरी तरह विफल रहे हैं और राज्य में अपराध, विशेषकर महिलाओं के खिलाफ अपराध, चिंताजनक स्तर पर पहुंच गये हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा में महिला सुरक्षा गंभीर संकट में है और सरकार स्थिति सुधारने में असमर्थ दिख रही है. युवा कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों, पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा की कमी और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने के विरोध में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. उन्होंने गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के इस्तीफे की मांग की.
पुलिसकर्मियों के साथ कार्यकर्ताओं की हुई धक्का-मुक्की
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो पार्टी समर्थकों ने पुलिस बल पर अंडे फेंक कर विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. मुख्यमंत्री आवास के सामने पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच करीब एक घंटे तक धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर मौके से हटाया.
भाजपा के शासन में चरमरायी ओडिशा की कानून-व्यवस्था : यासिर नवाज
युवा कांग्रेस नेता सैयद यासिर नवाज ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन के दौरान ओडिशा में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जून में गोपालपुर बीच पर एक कॉलेज छात्रा से गैंगरेप हुआ, जबकि ऐसी ही एक और घटना धौली में हुई, जिसे शांति का प्रतीक माना जाता है. सरकार और पुलिस महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही हैं.
डेढ़ वर्ष में अपराधों पर हुई त्वरित कार्रवाई, कांग्रेस का आरोप निराधार: बिश्वाल
ओडिशा में कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के आंदोलन पर कड़ा पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता अनिल बिश्वाल ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में राज्य सरकार ने अपराधों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए आंदोलन कर रही है. बिश्वाल ने कहा कि चाहे धौली हो या गोपालपुर, महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं गया है, जैसा कि पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान देखा गया था. उन्होंने राष्ट्रीय रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि भुवनेश्वर देश का दूसरा सबसे सुरक्षित शहर माना गया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी को पहले अपने ‘चरित्र और आचरण’ की समीक्षा करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के छात्र संगठन के एक नेता को छात्रा के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जबकि आंदोलन का नेतृत्व करने वाले कुछ नेताओं पर भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. बिश्वाल ने कहा कि ऐसे में कांग्रेस को नैतिकता की बात करने या सड़कों पर उतरने का कोई अधिकार नहीं है. बिस्वाल ने कांग्रेस के प्रदर्शन को पार्टी की आंतरिक कलह से ध्यान हटाने का एक नाटक करार दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





