अपने पसंदीदा शहर चुनें

तृणमूल में तेज हुई गुटीय कलह, नये क्षेत्रीय अध्यक्षों के खिलाफ बागी तेवर

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
तृणमूल में तेज हुई गुटीय कलह, नये क्षेत्रीय अध्यक्षों के खिलाफ बागी तेवर

जैसे-जैसे राज्य में अगले वर्ष होनेवाला विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में असंतोष व गुटीय टकराव के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

बांकुड़ा.

जैसे-जैसे राज्य में अगले वर्ष होनेवाला विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में असंतोष व गुटीय टकराव के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले के गंगाजलघाटी लक्ष्मणपुर के बाद अब बांकुड़ा शहर से सटे जगदल्ला इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा सामने आया है. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष को मानने से इनकार कर दिया है और इस संबंध में पार्टी नेतृत्व को लिखित आपत्ति भेजी गई है.

जगदल्ला में नवनियुक्त अध्यक्ष का विरोध

जानकारी के अनुसार जगदल्ला 2 पंचायत क्षेत्र में प्रशांत घोष को पार्टी का नया क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया. पंचायत के मुखिया, उप मुखिया और कई बूथ अध्यक्षों ने पार्टी चेयरमैन, सांसद और बांकुड़ा सांगठनिक जिला अध्यक्ष को चिट्ठी भेजकर इस नियुक्ति का विरोध जताया है. आरोप है कि पंचायत की मुहर का इस्तेमाल कर यह पत्र भेजा गया, जिसे लेकर भी विवाद हुआ है. तृणमूल के एक गुट का दावा है कि प्रशांत घोष का पार्टी से कोई सक्रिय जुड़ाव नहीं रहा है.

तेज हुए आरोप-प्रत्यारोप

पार्टी की बांकुड़ा जिला कमेटी के सदस्य मधुसूदन डांगर ने आरोप लगाया कि प्रशांत घोष ने कभी तृणमूल के लिए काम नहीं किया और 2023 के पंचायत चुनाव में विपक्ष के पक्ष में भूमिका निभाई थी. दूसरी ओर प्रशांत घोष ने पलटवार करते हुए कहा कि मधुसूदन डांगर इलाके में दबदबे की राजनीति कर रहे हैं और बूथ अध्यक्षों को विरोध के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने संगठन में पैसे लेकर फैसले लेने के आरोप भी लगाए.

गंगाजलघाटी में भी उबाल

इसी सप्ताह गंगाजलघाटी ब्लॉक के लक्ष्मणपुर इलाके में भी असंतोष देखने को मिला. दिलीप मंडल को हटाकर सभाकर मंडल को क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए जाने से स्थानीय कार्यकर्ता नाराज हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पंचायत अध्यक्ष रहते हुए सभाकर मंडल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. बेलापारा गांव में क्षेत्रीय अध्यक्ष पद को लेकर लेनदेन के आरोपों के साथ विरोध प्रदर्शन भी हुआ था. लगातार सामने आ रहे इन घटनाक्रमों से बांकुड़ा जिले में तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह सतह पर आ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store