अपने पसंदीदा शहर चुनें

विहिप ने मनाया तुलसी पूजन दिवस, बांटे पवित्र पौधे

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
विहिप ने मनाया तुलसी पूजन दिवस, बांटे पवित्र पौधे

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से गुरुवार को एनएसबी रोड स्थित कार्यालय के समक्ष ''तुलसी पूजन दिवस'' का भव्य आयोजन किया गया.

रानीगंज.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से गुरुवार को एनएसबी रोड स्थित कार्यालय के समक्ष ””तुलसी पूजन दिवस”” का भव्य आयोजन किया गया. मौके पर परिषद के सदस्यों ने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के बीच तुलसी के पौधे बांटे गये और पवित्र पौधे के धार्मिक व औषधीय महत्व के बारे में जागरूक किया.

शहादत को किया नमन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विहिप के आसनसोल जिलाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादों के बलिदान को याद करते हुए कहा, “आज का दिन पवित्र व प्रेरणादायी है. गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. उनके आदर्शों पर चलने की आज महती जरूरत है.मनीष शर्मा ने गुरु गोविंद सिंह के वचनों को उद्धृत करते हुए कहा कि हर भारतीय को इतना सशक्त होना चाहिए कि वह ””सवा लाख”” आतताइयों का अकेले सामना कर सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि नयी पीढ़ी को अपने धर्म व इतिहास का महत्व समझना चाहिए. इस अभियान में विहिप के जिला सह-सचिव तेज प्रताप सिंह, रानीगंज प्रखंड सचिव विश्वजीत गोराई, रितेश दत्त, निहाल राम, अमित प्रजापति, बिहू मंडल, रोहन सिन्हा, राहुल सिंह, नितेश सिंह, पिंटू यादव और सौरभ केसरी मौजूद थे. वहीं, दुर्गा वाहिनी की ओर से ईशा यादव और अर्चिता साव सहित अन्य महिला सदस्यों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store