कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवती को जबरन जहर पिलाने के आरोप से सनसनी फैल गयी है. लगभग एक महीने तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद युवती की बुधवार रात कोलकाता के एमआर बांगुर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतका की पहचान चंद्राणी नस्कर (19) के रूप में हुई है, जो विष्णुपुर के रघुनाथपुर की रहने वाली थी.मृतका के परिजनों का आरोप है कि इलाके का युवक विशाल नस्कर लंबे समय से चंद्राणी को प्रेम प्रस्ताव दे रहा था, लेकिन युवती ने उसे साफ मना कर दिया था. इसके बावजूद युवक अक्सर उसे रास्ते में परेशान करता था. आरोप है कि 25 नवंबर को विशाल ने चंद्राणी का रास्ता रोका और पानी में जहर मिलाकर जबरन उसे पिला दिया. किसी तरह घर पहुंचकर युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने उसे एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां करीब एक महीने तक इलाज चलता रहा. बुधवार रात उसकी मौत हो गयी. युवती की मौत की खबर गांव पहुंचते ही गुस्साये लोगों ने आरोपी युवक के घर पर जमकर तोड़फोड़ की. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में कुछ अलग तथ्य भी सामने आ रहे हैं. आरोपी युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध होने की बात सामने आयी है और संभव है कि परिवार की आपत्ति के चलते दोनों ने आत्महत्या की योजना बनायी हो. आशंका है कि युवती ने जहर खा लिया, लेकिन युवक ने ऐसा नहीं किया. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूरा मामला जांच के दायरे में है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





