अपने पसंदीदा शहर चुनें

विक्टोरिया जूट मिल के वर्किंग आवर में कटौती का निर्णय

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
विक्टोरिया जूट मिल के वर्किंग आवर में कटौती का निर्णय

यह व्यवस्था 27 दिसंबर 2025 से आगामी आदेश तक लागू रहेगी.

कल से प्रतिदिन पांच घंटे की शिफ्ट में होगा संचालन

हुगली. कच्चे जूट की भारी कमी, प्रतिकूल बाजार परिस्थितियों और नये आदेशों के अभाव को देखते हुए तेलिनीपाड़ा स्थित विक्टोरिया जूट मिल (मिल नंबर-1 एवं मिल नंबर-2) के कार्य समय में अस्थायी कटौती करने का निर्णय लिया गया है. यह व्यवस्था 27 दिसंबर 2025 से आगामी आदेश तक लागू रहेगी. कंपनी प्रबंधन के अनुसार, मौजूदा परिस्थितियों में मिलों का सामान्य संचालन बनाये रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है. स्थिति से निपटने के लिए 25 दिसंबर को मिल में कार्यरत यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मिलों का संचालन प्रति शिफ्ट पांच घंटे, प्रतिदिन तीन शिफ्ट और सप्ताह में छह दिन के आधार पर किया जायेगा. नयी कार्य-सारिणी के अनुसार, शिफ्ट-ए: सुबह 6 बजे से 11 बजे तक, शिफ्ट-बी: सुबह 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक, शिफ्ट-सी: अपराह्न चार बजे से रात नौ बजे तक होगी. दोनों मिलों में टिफिन समय अलग-अलग निर्धारित किया गया है.

यूनियन प्रतिनिधियों और श्रमिकों ने प्रबंधन के निर्णय पर सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वर्ष 1993 के बाद से मिल के वर्तमान मालिक श्रीकुमार तोषनीवाल के नेतृत्व में मिल का संचालन बेहतर और अनुशासित ढंग से हो रहा है और पीएफ, इएसआइ और ग्रेच्युटी जैसे सभी वैधानिक भुगतान समय पर किये जाते रहे हैं. प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि परिस्थितियों की नियमित समीक्षा की जायेगी और कच्चे माल या बाजार की स्थिति में सुधार होने पर कार्य समय में पुनः बदलाव किया जा सकता है.

सभी श्रमिकों से अपील की गयी है कि वे अपनी निर्धारित शिफ्ट के अनुसार समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें और मौजूदा परिस्थितियों में सहयोग बनाये रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store