अपने पसंदीदा शहर चुनें

Dilip Ghosh : दिलीप घोष का यूपी, बिहार पर आया चौंकाने वाला बयान

Prabhat Khabar
11 Nov, 2024
Dilip Ghosh : दिलीप घोष का यूपी, बिहार पर आया चौंकाने वाला बयान

Dilip Ghosh : भाजपा नेता दिलीप घोष ने तृणमूल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे ठीक चुनाव से पहले भय और तनाव का माहौल बनाते हैं.

Dilip Ghosh : भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में उत्तर प्रदेश और बिहार के गुंडों ने राज्य में बम बनाने की फैक्ट्रियां स्थापित की हैं. यह दावा करते हुए कि घुसपैठिए और आतंकवादी राज्य में प्रवेश कर गये हैं. श्री घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर ‘असामाजिक’ लोगों की दोस्ती करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि जब तक तृणमूल कांग्रेस सत्ता में है, अपराध की घटनाएं बढ़ती रहेंगी.

तृणमूल कांग्रेस की वजह से बढ़ रही है अपराध की घटनाएं

श्री घोष ने कहा कि यूपी और बिहार के गुंडे पश्चिम बंगाल में आकर अपनी फैक्ट्रियां स्थापित कर चुके हैं, वे बम बना रहे हैं. हर जिले से घटनाएं सामने आ रही हैं. यहां कोई कानून-व्यवस्था नहीं है, राज्य सरकार असामाजिक लोगों की दोस्त है. घुसपैठिए और आतंकवादी बांग्लादेश, नेपाल और बिहार से आते हैं. जब तक यह राज्य सरकार रहेगी, ऐसी घटनाएं बढ़ती रहेंगी.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने विधानसभा उपचुनावों काे लेकर कह दी बड़ी बात, जानें यहां

तृणमूल चुनाव से पहले बनाती है भय और तनाव का माहौल

भाजपा नेता दिलीप घोष ने तृणमूल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे ठीक चुनाव से पहले भय और तनाव का माहौल बनाते हैं. तृणमूल ने भाजपा कार्यालयों में तोड़-फोड़ शुरु कर दी है. वे विपक्षी आवाजों को डराने और चुनाव परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read : Dilip Ghosh : दिलीप घोष का यूपी, बिहार पर आया चौंकाने वाला बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store