अपने पसंदीदा शहर चुनें

ओडिशा में बंगाल के प्रवासी श्रमिक की पीट-पीट कर हत्या

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
ओडिशा में बंगाल के प्रवासी श्रमिक की पीट-पीट कर हत्या

ओडिशा के संबलपुर में बुधवार रात बंगाल के एक प्रवासी श्रमिक की बांग्लादेशी घुसपैठिया होने के शक में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.

संबलपुर की घटना, बांग्लादेशी घुसपैठिया होने के शक में किया हमला

संवाददाता, कोलकाताओडिशा के संबलपुर में बुधवार रात बंगाल के एक प्रवासी श्रमिक की बांग्लादेशी घुसपैठिया होने के शक में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान मुर्शिदाबाद के प्रवासी श्रमिक जुएल राना (30) के तौर पर हुई है. इस घटना में मृतक के साथी आरिक शेख व पलाश शेख घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले जुएल मुर्शिदाबाद जिले के सुती-1 ब्लॉक के कुछ युवकों के साथ काम के लिए संबलपुर गया था. बुधवार की रात तीन प्रवासी श्रमिक एक चाय की दुकान पर बैठ कर आपस में बांग्ला में बात कर रहे थे. इसी समय, पांच से अधिक लोगों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया. उन्हें बांग्लादेशी कहकर गालियां दी गयीं. तीनों ने अपना पहचान पत्र भी दिखाया, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे. लोगों के डर से आरिक और पलाश वहां से भागने में कामयाब रहे, लेकिन जुएल को लोगों ने पकड़ लिया. आरोप है कि उसे सड़क पर बुरी तरह से पीटा गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जुएल को अस्पताल ले गयी, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दो घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, इस दुखद घटना पर तीखी राजनीतिक बहस शुरू हो गयी है.

राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कब तक बंगालियों को सिर्फ इसलिए सजा भुगतनी पड़ेगी कि वे बांग्ला बोलते हैं. सिर्फ बांग्ला बोलना गुनाह है. भाजपा शासित राज्यों में बंगाली प्रवासी मजदूरों को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है, और हर बार बहाना एक ही होता है कि वे घुसपैठिये हैं. तृणमूल के राज्यसभा सांसद और पश्चिम बंगाल प्रवासी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन समीरुल इस्लाम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मारे गये प्रवासी मजदूर के शव और घायलों को राज्य में वापस लाने की पहल की है. वहीं, मुर्शिदाबाद जिले से भाजपा विधायक गौरीशंकर घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घुसपैठियों को बढ़ावा देकर पूरे देश की नजरों में बंगाल की इमेज खराब की है. राज्य के युवाओं को दूसरे राज्यों में काम करने के लिए क्यों जाना पड़ रहा है, तृणमूल को इसका जवाब देना होगा. एक बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने इस भयानक घटना की कड़ी निंदा की और मांग की कि पश्चिम बंगाल सरकार बंगाल के प्रवासी मजदूरों को परेशान होने से बचाने और उनकी रोजी-रोटी की रक्षा के लिए तुरंत इस मामले से जुड़ा एक ऑफिस खोले. संबलपुर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना से मुर्शिदाबाद में दुख के साथ तनाव भी है.

ओडिशा पुलिस ने कहा- बीड़ी को लेकर विवाद में हुई घटना, छह गिरफ्तार

कोलकाता. मुर्शिदाबाद के प्रवासी श्रमिक की ओडिशा के संबलपुर में पीट-पीट कर हत्या के मामले में ओडिशा पुलिस ने सफाई दी है. ओडिशा पुलिस ने कहा कि बांग्ला बोलने या बांग्लादेशी के संदेह में हत्या नहीं हुई. बल्कि, बीड़ी को लेकर हुई बहस में घटना हुई है. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक संबलपुर में एक कंस्ट्रक्शन परियोजना में काम करता था. घटना संबलपुर के शांतिनगर इलाके में हुई थी. पुलिस के मुताबिक, काम से लौटते समय पांच से अधिक लोगों के समूह से एक व्यक्ति ने बीड़ी मांगी थी. इस पर ही बहस शुरू हुई और दोनों तरफ से हाथापाई होने लगी. उस दौरान जुएल की पिटाई से मौत हो गयी. ओडिशा पुलिस के आइजी (नॉर्दर्न रेंज) हिमांशुकुमार लाल ने बताया कि हमने इस घटना में शामिल सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
ओडिशा में बंगाल के प्रवासी श्रमिक की पीट-पीट कर हत्या