अपने पसंदीदा शहर चुनें

दो पड़ोसियों के बीच मारपीट में एक ही परिवार के दो लोगों की गयी जान

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
दो पड़ोसियों के बीच मारपीट में एक ही परिवार के दो लोगों की गयी जान

आरोप है कि सिकदर परिवार के कुछ सदस्य अचानक हथियार लेकर सरकार परिवार पर टूट पड़े.

घटना में तृणमूल कांग्रेस नेता सहित छह गिरफ्तार कोलकाता. पड़ोसियों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद के बीच गुरुवार सुबह कूचबिहार जिले के माथाभांगा इलाके में हुई हिंसा में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना माथाभांगा के हाजरा हाट-एक ग्राम पंचायत के बालासी आलोकाचार इलाके की है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार सरकार और सिकदर परिवारों के बीच काफी समय से आपसी रंजिश चल रही थी. क्रिसमस की सुबह किसी बात को लेकर दोनों परिवारों के सदस्यों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गयी. आरोप है कि सिकदर परिवार के कुछ सदस्य अचानक हथियार लेकर सरकार परिवार पर टूट पड़े. अंधाधुंध हमले में 22 वर्षीय जादव सरकार और 45 वर्षीय मानव सरकार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े. इसके अलावा इस हमले में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जादव सरकार और मानव सरकार को मृत घोषित कर दिया. बाकी चार घायलों का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही माथाभांगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी. पुलिस ने इस मामले में तृणमूल के बूथ अध्यक्ष सुधीर सिकदर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store