अपने पसंदीदा शहर चुनें

पश्चिम बंगाल : दुर्गापुर में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, दम घुटने से हुआ दर्दनाक हादसा

Prabhat Khabar
31 Jul, 2024
पश्चिम बंगाल : दुर्गापुर में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, दम घुटने से हुआ दर्दनाक हादसा

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रिजर्वर में काम करने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई है. दोनों मजदूरों की मौत दम घुटने के कारण हो गई.

दुर्गापुर, अविनाश यादव : दुर्गापुर के विधान नगर स्थित पार्क एवेन्यू इलाके में बुधवार सुबह पानी का रिजर्वर में काम करने के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बबलू शेख (27) और हुमायूं शेख (55) के रूप में हुई है. उनमें से एक राजमिस्त्री और दूसरा हेल्पर था. दोनो मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे.

कैसे हुआ हादसा

घटना दुर्गापुर के वार्ड नंबर 27 के पार्क एवेन्यू इलाके में घटी. जहां आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण ( ए डी डी ए) का हाउसिंग रिजर्वर में काम चल रहा है. 15 दिन पहले मुर्शिदाबाद के राजमिस्त्री व सहायक ढलाई कर घर चले गये थे. बुधवार रिजर्वर में लीकेज होने की शिकायत पर मरम्मत करने के लिए तीन मजदूर पार्क एविन्यु इलाके में पहुंचे थे.

मजदूर रिजर्वर के अंदर गया तो घुटने लगा दम

लीकेज चेक करने के लिए राजमिस्त्री बबलू शेख रिजर्वर का ढक्कन खोल कर अंदर गया तो उसका दम घुटने लगा. दम घुटने के बाद बबलू जोर-जोर से चिल्लाने लगा. बबलू के चिल्लाने की आवाज सुनकर ऊपर खड़ा हुमायूं शेख, बबलू को बचाने के लिए रिजर्वर में घुस गया. इस दौरान वह भी जहरीली गैस के चपेट में आ गया. यह देख ऊपर मौजूद एक अन्य राजमिस्त्री शोर मचाने लगा. जिसे सुन स्थानीय लोग दौड़ पड़े.

लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी

घटने की खबर न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस फायर ब्रिगेड को दी गई . कुछ देर बाद रिजर्वर से गंभीर हालत में दो मजदूरों को बाहर निकाल कर विधान नगार के निजी अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने दोनो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया.

मीथेन गैस हो सकती है मौत की वजह: चिकित्सक

दुर्गापुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. धीमान मंडल ने कहा कि कोई टैंक में लंबे समय तक बंद रहता है तो मीथेन गैस निकलती है. अनुमान है कि दोनों कर्मचारियों की मौत उसी गैस से हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

Also Read : बार में की तोड़फोड़, बाउंसरों को पीटा, कई वाहन भी तोड़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store