Advertisement
Home/Technology/BSNL 4G Launch: बीएसएनएल के ये 5 जबरदस्त सस्ते प्लान, एक तो पुरे साल चलता है, चेक करें बेनिफिट्स

BSNL 4G Launch: बीएसएनएल के ये 5 जबरदस्त सस्ते प्लान, एक तो पुरे साल चलता है, चेक करें बेनिफिट्स

27/09/2025
BSNL 4G Launch: बीएसएनएल के ये 5 जबरदस्त सस्ते प्लान, एक तो पुरे साल चलता है, चेक करें बेनिफिट्स
Advertisement

BSNL ने आज यानी 27 सितंबर को पुरे देश में अपनी 4G सर्विस शुरू कर दी है. कयास ये भी लगाई जा रही है कि साल के आखिर तक BSNL 5G भी शुरू हो जाएगी, क्योंकि अभी जो 4G लॉन्च हुआ है, वो 5G रेडी है. अगर आप भी एक BSNL यूजर हैं और किसी बढ़िया और सस्ते रिचार्ज प्लान्स की तलाश में हैं तो नीचे दिए कुछ प्लान्स अच्छे बेनिफिट्स के साथ आते हैं.

कई भारतीय टेलीकॉम यूजर्स BSNL के 4G सर्विस शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. आज यानी 27 सितंबर को उनकी आस आखिरकार पूरी हो गई है. दरअसल, अब BSNL ने पूरे देश में अपनी 4G सेवा शुरू कर दी है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BSNL 4G की शुरुआत की है. BSNL 4G सर्विस के आने से करोड़ो यूजर्स को फायदा मिलेगा.

इतना ही नहीं, कयास ये भी लगाई जा रही है कि साल के आखिर-आखिर तक BSNL 5G भी लेकर आ जाएगा, क्योंकि अभी जो 4G लॉन्च हुआ है, वो 5G रेडी है. अगर आप भी एक BSNL यूजर हैं और किसी बढ़िया और सस्ते रिचार्ज प्लान्स की तलाश में हैं तो नीचे दिए कुछ प्लान्स अच्छे बेनिफिट्स के साथ आते हैं. आइए एक नजर डालते हैं.

BSNL का 107 रुपये वाला प्लान

BSNL का 107 रुपये सस्ता और बढ़िया ऑप्शन है. इसमें आपको पूरे 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए आपको 200 मिनट मिलते हैं और साथ ही 28 दिनों के लिए कुल 3GB डेटा भी मिलता है. ये प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें बस अपना सिम एक्टिव रखना होता है और कम दाम में काम चलाना है.

BSNL का 153 रुपये वाला प्लान

कम कीमत में अगर आपको ज्यादा फायदा चाहिए तो BSNL का 153 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी अच्छा ऑप्शन है. इसमें आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. दिल्ली (MTNL एरिया) में भी ये रिचार्ज काम करेगा. इसमें आपको 25 दिन तक डेली 100 SMS और हर दिन 1GB डेटा मिलता है.

BSNL का 199 रुपये वाला प्लान

28 दिनों तक चलने वाला BSNL का ये प्लान बाकी प्राइवेट कंपनियों के प्लान से काफी सस्ता है. इसमें सिर्फ 199 रुपये देकर आप अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं. इसके साथ हर दिन 100 SMS और 28 दिनों तक डेली 2GB डेटा भी मिलता है.

BSNL का 249 रुपये वाला प्लान

जो लोग पहली बार BSNL का सिम लेना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी सिर्फ 249 रुपये में बढ़िया रिचार्ज प्लान लेकर आई है. ये प्लान पुरे 45 दिन तक चलता है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2GB डेटा और डेली 100 SMS मिलते हैं.

BSNL का 2999 रुपये वाला प्लान

BSNL का एक धांसू सालाना प्लान मात्र 2999 रुपये में आता है. इस प्लान में आपको पूरे 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और 2GB डेटा का फायदा मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद भी नेट चलेगा, बस स्पीड थोड़ी स्लो हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: BSNL 4G में मोबाइल नंबर ऐसे कराएं पोर्ट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

यह भी पढ़ें: BSNL का 30 दिन वाला खास प्लान, मिलेगा डेली 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें कीमत

Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement