Advertisement
Home/Technology/Jio Happy New Year 2026 Plans: ₹103 से ₹3599 तक जियो के न्यू ईयर 2026 पैक्स, जानें पूरा ऑफर

Jio Happy New Year 2026 Plans: ₹103 से ₹3599 तक जियो के न्यू ईयर 2026 पैक्स, जानें पूरा ऑफर

16/12/2025
Jio Happy New Year 2026 Plans: ₹103 से ₹3599 तक जियो के न्यू ईयर 2026 पैक्स, जानें पूरा ऑफर
Advertisement

Jio Happy New Year 2026 Plans: नये साल पर जियो ने धमाकेदार ऑफर्स उतारे हैं. प्लान्स ₹103 से शुरू हैं. इसमें डेटा, ओटीटी और 18 महीने का Google Gemini Pro फ्री

Jio Happy New Year 2026 Plans: नये साल के मौके पर रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए जबरदस्त तोहफा दिया है. कंपनी ने तीन नये रिचार्ज प्लान लॉन्च किये हैं, जिनकी शुरुआत महज₹103 से होती है. इन प्लान्स में डेटा ऐड-ऑन से लेकर मासिक और वार्षिक सब्सक्रिप्शन तक के विकल्प दिये गए हैं. खास बात यह है कि इन पैक्स के साथ यूजर्स को ओटीटी ऐप्स, डेटा बेनिफिट्स और गूगल Gemini AI Pro जैसी प्रीमियम सेवाएं मुफ्त में मिलेंगी.

1. ₹103 वाला फ्लेक्सी पैक (Jio Happy New Year 2026 Plans: Jio ₹103 Prepaid Pack)

जियो का सबसे किफायती फ्लेक्सीपैक मात्र ₹103 में उपलब्ध है. इसमें ग्राहकों को 5GB डेटा और 28 दिन की वैधता दी जा रही है. साथ ही यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से हिंदी, इंटरनेशनल या रीजनल ओटीटी एंटरटेनमेंट पैक चुन सकते हैं. यह पैक उन लोगों के लिए है जो कम कीमत में डेटा और मनोरंजन चाहते हैं.

2. सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान (Jio Happy New Year 2026 Plans: Jio ₹500 Prepaid Pack)

₹500 की कीमत वाला सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें रोजाना 2GB डेटा, अतिरिक्त 5GB अनलिमिटेड ऐक्सेस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इसके अलावा इसमें YouTube Premium, JioHotstar, Amazon Prime Video, Sony LIV और ZEE5 जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं का पूरा पैक शामिल है. सबसे बड़ा आकर्षण है 18 महीने का मुफ्त Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन.

3. हीरो एनुअल रिचार्ज (Jio Happy New Year 2026 Plans: Jio ₹3599 Prepaid Pack)

लंबी अवधि के लिए हीरो एनुअल रिचार्ज ₹3,599 में पेश किया गया है. इसमें पूरे 365 दिन की वैधता के साथ रोजाना 2.5GB डेटा, अतिरिक्त 5GB अनलिमिटेड ऐक्सेस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इस पैक में भी 18 महीने का GoogleGemini Pro, JioTV और JioAICloud की सुविधाएं मुफ्त दी जा रही हैं.

Jio happy new year 2026 plans / jio

4. ओटीटी और एआई का धमाल

जियो ने इस बार अपने प्लान्स को सिर्फ डेटा और कॉलिंग तक सीमित नहीं रखा है. कंपनी ने ओटीटीप्लैटफॉर्म्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेवाओं को भी पैकेज में शामिल किया है. इससे यूजर्स को मनोरंजन और टेक्नोलॉजी का डबल फायदा मिलेगा.

5. नये साल का परफेक्ट गिफ्ट

जियो के ये हैप्पी न्यू ईयर 2026प्लान्स हर तरह के यूजर को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. चाहे कम बजट वाले ग्राहक हों या सालभर की झंझट से बचना चाहने वाले, हर किसी के लिए एक विकल्प मौजूद है. यह ऑफर नये साल की शुरुआत को और भी खास बना देता है.

Jio Happy New Year 2026 Plans: FAQs

Q1. जियो का सबसे सस्ता न्यू ईयर प्लान कौन सा है?

₹103 वाला फ्लेक्सी पैक सबसे सस्ता है.

Q2. सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान में क्या मिलेगा?

2GB रोजाना डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और ओटीटी सब्सक्रिप्शन.

Q3. हीरो एनुअल रिचार्ज की वैधता कितनी है?

पूरे 365 दिन की.

Q4. क्या इन प्लान्स में गूगल GeminiPro मुफ्त है?

हां, सभी प्लान्स में 18 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

Q5. क्या ओटीटी पैक चुनने का विकल्प है?

हां, फ्लेक्सी पैक में हिंदी, इंटरनेशनल और रीजनल पैक चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 349 रुपये में Jio दे रहा Free 2TB Google One Storage, जानिए क्लेम करने का तरीका

यह भी पढ़ें: 2026 तक OTT, AI, 5G और अनलिमिटेड कॉलिंग, रिलायंस जियो के 2 सालाना प्लान्स हैं कमाल

Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

Rajeev Kumar

Contributor

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement