Advertisement
Home/Technology/Jio के ये 3 तीन प्लान्स हैं बेहद खास, सस्ते में मिलती है लंबी वैलिडिटी और JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

Jio के ये 3 तीन प्लान्स हैं बेहद खास, सस्ते में मिलती है लंबी वैलिडिटी और JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

29/11/2025
Jio के ये 3 तीन प्लान्स हैं बेहद खास, सस्ते में मिलती है लंबी वैलिडिटी और JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन
Advertisement

Jio Recharge Plans: जियो अपने यूजर्स के लिए ढेरों रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. उनमें से तीन ऐसे खास प्लान्स हैं जिनमें JioHotstar की सुविधा मिलती है. इन प्लान्स की कीमत 100 रुपये, 195 रुपये और 949 रुपये है. इनमें से सिर्फ 949 रुपये वाला प्लान ही सर्विस वैलिडिटी देता है. आइए आपको इन तीनों प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं.

Jio Recharge Plans: अगर आपके पास भी जियो का सिम है और एंटरटेनमेंट के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए तीन ऐसे प्रीपेड प्लान पेश करती है जिनमें JioHotstar की सुविधा मिलती है. इन प्लान्स की कीमत 100 रुपये, 195 रुपये और 949 रुपये है. इनमें से सिर्फ 949 रुपये वाला प्लान ही सर्विस वैलिडिटी देता है. 100 रुपये और 195 रुपये वाले दोनों प्लान असल में डेटा वाउचर हैं, इसलिए इनमें सर्विस वैलिडिटी शामिल नहीं होती. आइए आपको इन प्लान में मिलने वाले फायदे के बारे में बताते हैं.

Jio का 100 रुपये वाला प्लान

Jio का यह 100 रुपये वाला प्लान कुल 5GB डेटा देता है. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है, और साथ ही 30 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV का सब्सक्रिप्शन भी आपको मिलता है. ध्यान रहे, इस पैक में सिर्फ डेटा बेनिफिट शामिल हैं, इसलिए इसे चलाने के लिए आपके नंबर पर कोई एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है.

Jio 195 रुपये वाला प्लान

Jio का 195 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको कुल 15GB डेटा मिलता है. इस प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV की सब्सक्रिप्शन भी मिलती है. ध्यान रहे, यह सिर्फ एक डेटा वाउचर प्लान है. इसमें किसी तरह की सर्विस वैलिडिटी शामिल नहीं है. इस प्लान का इस्तेमाल करने के लिए आपके नंबर पर कोई एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है.

Jio का 949 रुपये वाला प्लान

Jio का 949 रुपये वाला प्रीपेड प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और हर दिन 100 SMS देता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसके साथ कंपनी एक स्पेशल ऑफर के तौर पर कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दे रही है.

इन एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में JioFinance के जरिए 1% एक्स्ट्रा गोल्ड, नए कनेक्शन पर JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल, JioHotstar Mobile/TV का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन, और 50GB का JioAICloud स्टोरेज शामिल है. इसके अलावा 18 साल से ऊपर वाले यूजर्स के लिए 18 महीनों का Google Gemini Pro प्लान भी मिलता है, जिसकी कीमत 35,100 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Airtel का 60 दिनों वाला प्लान दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा का फायदा, चेक करें डिटेल्स

Ankit Anand

लेखक के बारे में

Ankit Anand

Contributor

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement