Advertisement
Home/Gadget Review/Smart TV की जरूरत नहीं, Lumio Arc 7 अब हर दीवार का बना देगा स्क्रीन

Smart TV की जरूरत नहीं, Lumio Arc 7 अब हर दीवार का बना देगा स्क्रीन

19/08/2025
Smart TV की जरूरत नहीं, Lumio Arc 7 अब हर दीवार का बना देगा स्क्रीन
Advertisement

Lumio Arc 7 प्रोजेक्टर एक स्मार्ट, पोर्टेबल विकल्प है जो टीवी की जगह ले सकता है. इसमें Google TV, Netflix सपोर्ट, 400 ANSI लुमेंस ब्राइटनेस और ऑटो फोकस जैसी खूबियां हैं. सीमित थ्रो डिस्टेंस और स्पेस की जरूरत इसकी चुनौतियां हैं. जानिए क्या यह आपके घर के लिए सही एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन है

टीवी अब सिर्फ दीवार की शोभा बनकर रह गया है. परिवार का केंद्र अब वह नहीं रहा, बल्कि ऑन-डिमांड स्क्रीन का दौर शुरू हो चुका है. इसी बदलाव को ध्यान में रखते हुए Lumio Arc 7 प्रोजेक्टर ने एक नई दिशा दिखाई है- स्मार्ट, कॉम्पैक्ट और टीवी का बेहतरीन विकल्प.

डिजाइन और सेटअप: स्मार्ट और सहज

Lumio Arc 7 एक टॉवर शेप वाला प्रोजेक्टर है जिसमें सिर्फ एक पावर बटन है. बाकी सभी सेटिंग्स रिमोट से नियंत्रित होती हैं. इसमें एक “Understand” नामक किकस्टैंड है जो प्रोजेक्शन एंगल बदलने में मदद करता है. रिमोट में YouTube, Netflix और Prime Video के लिए शॉर्टकट बटन हैं, साथ ही Lumio का TLDR ऐप भी है.

Google TV का अनुभव, बिल्कुल टीवी जैसा

यह प्रोजेक्टर Google TV पर चलता है, जिससे इसका इंटरफेस बिल्कुल Android TV जैसा लगता है. मूवी, गेमिंग आदि के लिए प्रीसेट्स उपलब्ध हैं और ब्राइटनेस भी एडजस्ट की जा सकती है. इसका इस्तेमाल OnePlus TV जैसा ही महसूस होता है, बस स्क्रीन कहीं ज्यादा बड़ी है.

पिक्चर क्वालिटी और साउंड: बड़े पर्दे का मजा

Lumio Arc 7 में 400 ANSI Lumens की 1080p प्रोजेक्शन है और 1500:1 का कॉन्ट्रास्ट रेशियो है. 10 फीट की दूरी पर यह 100 इंच की स्क्रीन देता है. बिल्ट-इन स्पीकर्स Dolby Audio सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे साउंड क्वालिटी भी शानदार है.

सीमाएं और सुझाव

यह शॉर्ट-थ्रो प्रोजेक्टर नहीं है, इसलिए कम से कम 8 फीट की दूरी जरूरी है. अगर दीवार सफेद नहीं है या दिन में रूम डार्क नहीं किया जा सकता, तो टीवी की कमी महसूस हो सकती है. एक अच्छी स्क्रीन और ट्राइपॉड में ₹3,000 अतिरिक्त खर्च होंगे.

कीमत और वैल्यू: बजट में बड़ा धमाका

Lumio Arc 7 की कीमत ₹34,990 है. इस कीमत में यह एक बेहतरीन बैकअप टीवी बन सकता है, खासकर मूवी नाइट्स और मैच डे के लिए. इस रेंज में इससे बेहतर प्रोजेक्टर मिलना मुश्किल है.

₹5000 में बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV, दमदार साउंड और पिक्चर क्वालिटी के साथ अब घर बनेगा थियेटर

3, 4, 5 स्टार… AC-फ्रिज की तरह अब LPG स्टोव पर भी होगी स्टार रेटिंग, 2026 से बदलेगा नियम

संबंधित टॉपिक्स
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

Rajeev Kumar

Contributor

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement