OnePlus Pad Go 2 Review: टैबलेट की बात जब आती है, तो ज्यादातर यूजर्स की पहली पसंद अक्सर iPad होती है. क्योंकि, iPad सिंपल और यूजर-फ्रेंडली डिजाइन और लंबे समय तक मिलने वाला सॉफ्टवेयर सपोर्ट ऑफर करता है. हालांकि, अब Android ब्रांडस भी Apple के iPad को टक्कर देने की कोशिश में लग गए हैं. फिर Samsung की Galaxy A-सीरीज टैबलेट्स हो या Xiaomi की Pad 7. वहीं, अब इस रेस में OnePlus भी कूद गया है. कंपनी ने 30 हजार के रेंज में हाल ही में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Go 2 लॉन्च किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये टैबलेट खरीदने के लिए कितना सही है.
OnePlus Pad Go 2 Review: कीमत
सबसे पहले जानते हैं इस टैबलेट की कीमत. चाइनीज टेक कंपनी वनपल्स के लेटेस्ट टैबलेट OnePlus Pad Go 2 के 8GB+128GB स्टोरेज (Wi-Fi) वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. वहीं, 8GB+256GB (Wi-Fi) वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. इसके अलावा, Wi-Fi+5G कनेक्टिविटी के साथ 8GB+256GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है. यह टैबलेट Lavender Drift और Shadow Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
OnePlus Pad Go 2 Review: डिजाइन
OnePlus Pad Go 2 का डिजाइन काफी हद तक iPad से इंस्पायर्ड है. फ्लैट फ्रेम, गोल किनारे और 6.83mm पतली बॉडी इसे स्लिम और मॉडर्न लुक देते हैं. 12-इंच टैबलेट होने के बावजूद यह हाथ में पकड़ने में आरामदायक है और बैग में आसानी से फिट हो सकता है. डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव इसके कैमरा लेआउट में देखने को मिलता है. पहले जहां कैमरा बीच में था, अब उसे कोने में शिफ्ट कर दिया गया है, जो काफी हद तक बेस iPad जैसा लगता है. हालांकि, इसका मैट फिनिश बैक पैनल देखने में जितना अच्छा लगता है, उतना ही जल्दी फिंगरप्रिंट और स्मज भी पकड़ लेता है.
टैबलेट में ऊपर पावर बटन, साइड में वॉल्यूम बटन और नीचे USB-C पोर्ट दिया गया है. हालांकि, इसमें मैग्नेटिक कीबोर्ड कनेक्टर और IP रेटिंग नहीं मिलती, जिससे यह ज्यादातर इनडोर यूज के लिए ही सही है.
OnePlus Pad Go 2 Review: डिस्प्ले
OnePlus Pad Go 2 का डिस्प्ले इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इसमें 12.1-इंच 2.8K स्क्रीन मिलती है, जो Dolby Vision सपोर्ट के साथ शार्प टेक्स्ट और ब्राइट, नैचुरल कलर्स ऑफर करेगी. LCD पैनल होने के बावजूद इसके ब्लैक लेवल अच्छे हैं और बैकलाइट ब्लीड की समस्या नहीं होगी, जिससे मूवी और कंटेंट देखने में प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा. इसका 7:5 आस्पेक्ट रेशियो वीडियो देखने में बैलेंस्ड एक्सपीरियंस देगा. हालांकि, बेस iPad की तरह इसके बेजल थोड़े मोटे हैं. टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट और TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मिलता है, जो लंबे इस्तेमाल में आंखों को आराम देगा. कंपनी 900 निट्स ब्राइटनेस का दावा करती है, लेकिन तेज धूप में स्क्रीन की रिफ्लेक्शन थोड़ी परेशान कर सकती है.
OnePlus Pad Go 2 Review: सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस
OnePlus Pad Go 2 में Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 मिलता है, जो स्मूद और यूजर-फ्रेंडली एक्सपीरियंस ऑफर करेगा. इसमें Open Canvas फीचर दिया गया है, जो बड़ी स्क्रीन पर मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है. यह स्प्लिट-स्क्रीन, मल्टी-विंडो और पिक्चर-इन-पिक्चर को सपोर्ट करता है. वहीं, यह OnePlus का पहला टैबलेट है जो स्टाइलस सपोर्ट के साथ आता है. OnePlus Pad Go 2 Stylo की मदद से नोट्स बनाना, हैंडराइटिंग पहचानना, कैलकुलेशन करना और स्क्रीन बंद रहते हुए नोट लेना भी संभव है. सबसे खास बात कंपनी इसमें 5 साल OS अपडेट और 6 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है. कुल मिलाकर, इसका सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस इतना पॉलिश्ड है कि यह iPad का एक मजबूत ऑप्शन बनकर उभरता है, खासकर प्रोडक्टिविटी यूजर्स के लिए.
इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर दिया गया है, जो रोजाना के इस्तेमाल, पढ़ाई और ऑफिस के कामों के लिए पूरी तरह ठीक है. ऑडियो के मामले में टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सेटअप मिलता है, जो ओरिएंटेशन के हिसाब से साउंड एडजस्ट करता है. हालांकि, इसमें साउंड के लिए Dolby Atmos सपोर्ट नहीं है. इसके अलावा, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है, जिससे सिक्योरिटी के लिए सिर्फ PIN या फेस अनलॉक पर यूजर्स को डिपेंड रहना होगा.
OnePlus Pad Go 2 Review: कैमरा
OnePlus Pad Go 2 में कैमरा परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं है, जैसा कि ज्यादातर टैबलेट्स में देखने को मिलता है. इसमें 8MP रियर कैमरा दिया गया है, जिससे बढ़िया लाइट सेटअप में ठीक-ठाक फोटो क्लिक किया जा सकता है. वहीं, 8MP फ्रंट कैमरा टैबलेट के लंबे एज पर दिया गया है, जो लैंडस्केप मोड में वीडियो कॉल को आसान बनाता है. यह कैमरा ऑनलाइन मीटिंग और सेल्फी के लिए ठीक है.
OnePlus Pad Go 2 Review: बैटरी
OnePlus Pad Go 2 की सबसे बड़ी खासियत इसकी शानदार बैटरी लाइफ है. इसमें 10,050mAh बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 15 से 18 घंटे का स्क्रीन-ऑन टाइम देती है. हल्के इस्तेमाल में इस टैबलेट को आसानी से 2 से 3 दिन तक चलाया जा सकता है. हालांकि, यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो यूजर को थोड़ा निराश कर सकता है. लेकिन अच्छी बात ये है कि समें रिवर्स चार्जिंग फीचर दिया गया है, जिससे यूजर ईयरबड्स या फोन चार्ज कर सकते हैं.
OnePlus Pad Go 2 Review: खरीदने लायक है या नहीं?
कुल मिलाकर, देखा जाए तो OnePlus Pad Go 2 एक ऑल-राउंडर मिड-रेंज Android टैबलेट है. इसका डिस्प्ले शार्प और ब्राइट है, बैटरी लाइफ शानदार है और सॉफ्टवेयर स्मूद मल्टीटास्किंग ऑफर करेगा. वहीं, रोजमर्रा के काम, पढ़ाई और एंटरटेनमेंट के लिए इसकी परफॉर्मेंस सही है, लेकिन यह लैपटॉप का पूरा ऑप्शन नहीं हो सकता. ऐसे में अगर आपको पढ़ाई, हल्की गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए टैबलेट चाहिए, तो 30 हजार के रेंज में ये अच्छा ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15 Review: शानदार परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी… लेकिन क्या यह 2025 का असली फ्लैगशिप है?





