Advertisement
Home/Gadget Review/TECNO Spark Go 2 Review: 5000mAh बैटरी, AI फीचर, ₹6999 में कितना दमदार है ये फोन?

TECNO Spark Go 2 Review: 5000mAh बैटरी, AI फीचर, ₹6999 में कितना दमदार है ये फोन?

25/06/2025
TECNO Spark Go 2 Review: 5000mAh बैटरी, AI फीचर, ₹6999 में कितना दमदार है ये फोन?
Advertisement

TECNO Spark Go 2 Review: चाइनीज टेक कंपनी TECNO ने अपने नए मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत सिर्फ 6,999 रुपये है. कम कीमत में कंपनी 5000mAh की बड़ी बैटरी दे रही है. साथ में कई सारे फीचर्स भी.

TECNO Spark Go 2 Review: चाइनीज टेक कंपनी TECNO ने अपने नए मॉडल को लॉन्च कर स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा दिया है. TECNO ने अपने नए मॉडल TECNO Spark Go 2 को 10 हजार रुपये से भी कम सिर्फ 6,999 रुपये में लॉन्च कर दिया है. वहीं, कम कीमत पर कंपनी अपने इस मॉडल में 5000mAh की बैटरी दे रही है. साथ ही इसका डिजाइन iPhone 16 जैसा डिजाइन TECNO Spark Go 2 में दिया गया है. इसके अलावा इसमें इमरजेंसी कॉलिंग का फीचर भी दिया गया है. चलिए जानते हैं इस सस्ते फोन की खासियत और फीचर्स के बारे में.

POCO F7 Review: 7550mAh की सबसे बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर, मिड बजट में कैसा है ये स्मार्टफोन?

TECNO Spark Go 2 की कीमत

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट पर TECNO Spark Go 2 को एक ही 4GB+64GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल 1 जुलाई से शुरू होगी. फोन को तीन कलर ऑप्शन जिसमें ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और व्हाइट में लॉन्च किया गया है.

TECNO Spark Go 2 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: TECNO Spark Go 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है.

कैमरा: TECNO Spark Go 2 में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: TECNO Spark Go 2 में UnisocT7250 चिपसेट दिया गया है, जो Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 इंटरफेस पर काम करेगा.

बैटरी: 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ TECNO Spark Go 2 में 5000mAh बैटरी दी गई है.

अन्य फीचर्स

TECNO SparkGo 2 IP64 वॉटर-डस्ट रेजिस्टेंस से लैस है. इसके अलावा EllaAI असिस्टेंट, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी इस फोन में दिए गए हैं. इसमें एक खास फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स इमरजेंसी में बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं. इसके लिए फोन में 4G Carrier Aggregation 2.0 और Linkbooming V1.0 जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जिससे यूजर बिना नेटवर्क के भी किसी को भी कॉल कर सकेंगे.

खरीदना चाहिए या नहीं?

TECNO SparkGo 2 सस्ते में फायदे का डील है. लेकिन उनके लिए जिन्हें फोन का इस्तेमाल ज्यादा कामों के लिए नहीं करना है. ऐसे में वे इस फोन को खरीद सकते हैं. लेकिन जिन्हें कैमरे से लेकर Multitasking का काम करना है, उन्हें अच्छे ऑप्शन की तलाश करनी चाहिए.


₹12000 सस्ता मिल रहा Google Pixel 9, यहां मिल रही तगड़ी डील, ऐसे उठाएं मौके का फायदा

Vivo T4 Lite 5G Review: 6000mAh की बैटरी, दमदार प्रोसेसर, 10 हजार में कैसा है यह फोन?

संबंधित टॉपिक्स
Shivani Shah

लेखक के बारे में

Shivani Shah

Contributor

डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement