अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

AI Grok ने दिया जवाब

\n\n\n\n

वहीं, इस अनुमान लगाने वाले खेल में एलन मस्क का AI Grok भी शामिल हो गया. सुंदर पिचाई के पोस्ट पर जब एक एक्स यूजर ने ग्रोक से पूछा कि आखिर यह क्या है? तो AI Grok चैटबॉट ने जवाब दिया कि, यह इमोजी Google के नए AI एडिटिंग और जेनरेशन टूल ‘Nano Banana’ की ओर इशारा कर रहा है. गूगल का यह टूल काफी चर्चा में है. बता दें कि, Google Deepmind के आधिकारिक एक्स पेज पर भी एक पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था “एक अद्भुत अपग्रेड.”

\n\n\n\n
\n

@grok what does he mean here?

— Nimisha Chanda (@NimishaChanda) August 26, 2025
\n
\n\n\n\n

Google Deepmind ने भी किया था पोस्ट

\n\n\n\n

Google Deepmind ने 26 अगस्त को पोस्ट किया था. जिसमें लिखा था कि, ‘जेमिनी के साथ “इमेज जेनरेशन” को एक नया और एडवांस इमेज जेनरेशन और एडिटिंग अपग्रेड मिला है. इस नए अपग्रेड से यूजर्स आसानी से रियल फोटो से लेकर फैंटेसी दुनिया क्रिएट कर सकते हैं. यूजर्स एक नए लेवल पर विजुअल्स को बनाने से लेकर एडिट और रिफाइन कर सकते हैं. यह Gemini 2.5 Flash की क्षमताओं की एक झलक है. वहीं, इससे पहले गूगल ने भी एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था, “नैनो बनाना! जेमिनी में इमेज एडिटिंग में अब एक बड़ा अपग्रेड आया है. आज जेमिनी ऐप में, हम गूगल डीपमाइंड का एक नया इमेज एडिटिंग मॉडल पेश कर रहे हैं.”

\n\n\n\n
\n

Image generation with Gemini just got a bananas upgrade and is the new state-of-the-art image generation and editing model. 🤯

From photorealistic masterpieces to mind-bending fantasy worlds, you can now natively produce, edit and refine visuals with new levels of reasoning,… pic.twitter.com/hYwA6l4QyY

— Google DeepMind (@GoogleDeepMind) August 26, 2025
\n
\n\n\n\n

Nano Banana क्या है? | What is Nano Banana?

\n\n\n\n

गूगल का नया एआई टूल नैनो बनाना (Nano Banana) एक इमेज जेनरेटिव टूल है. इस टूल को लेकर कहा जा रहा है कि यह गूगल का एक सीक्रेट प्रोजेक्ट है. यह टूल टेक्स्ट-बेस्ड एडिटिंग की अनुमति देता है. इसमें बस कुछ सेकेंड लगते हैं और फिर भी चेहरे के हावभाव, स्टाइल और चीजों की समानता बनी रहती है. यूजर बिना ज्यादा मेहनत किए बैकग्राउंड बदल सकते हैं, चीजें जोड़ सकते हैं और पूरे सीन को बेहतर बना सकते हैं.

\n\n\n\n

WhatsApp, Instagram और YouTube का बदल गया चेहरा, नये AI फीचर्स ने किया कमाल

\n\n\n\n

ChatGPT Free vs ChatGPT Go vs ChatGPT Plus: जानें तीनों में क्या है अंतर और आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट

\n"}

3 केले वाली इमोजी पोस्ट कर Sundar Pichai कहना क्या चाहते हैं? क्या कोई बड़ी तैयारी कर रहा Google

Prabhat Khabar
27 Aug, 2025
3 केले वाली इमोजी पोस्ट कर Sundar Pichai कहना क्या चाहते हैं? क्या कोई बड़ी तैयारी कर रहा Google

Google CEO Sundar Pichai Tweet: ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर सुंदर पिचाई ने एक पोस्ट किया है. जिसके बाद से यूजर्स कन्फ्यूज हैं और उस ट्वीट का मतलब निकालने में लग गए हैं. वहीं, सुंदर पिचाई के इस पोस्ट को गूगल के नए एडवांस एआई फीचर Nano Banana की ओर इशारा समझा जा रहा है. क्योंकि, हाल ही में गूगल डीपमाइंड ने भी इस तरह का पोस्ट शेयर किया था.

Google CEO Sundar Pichai Tweet: गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स इस पोस्ट का मतलब समझने में लग गए हैं. दरअसल, सुंदर पिचाई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर सिर्फ 3 केले वाला इमोजी शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते ही यह वायरल हो गया. यूजर्स इस पोस्ट को लेकर अनुमान लगा रहे हैं कि Google CEO इस इमोजी के जरिए गूगल के नए एआई टूल को लेकर हिंट दे रहे हैं.

AI Grok ने दिया जवाब

वहीं, इस अनुमान लगाने वाले खेल में एलन मस्क का AI Grok भी शामिल हो गया. सुंदर पिचाई के पोस्ट पर जब एक एक्स यूजर ने ग्रोक से पूछा कि आखिर यह क्या है? तो AI Grok चैटबॉट ने जवाब दिया कि, यह इमोजी Google के नए AI एडिटिंग और जेनरेशन टूल ‘Nano Banana’ की ओर इशारा कर रहा है. गूगल का यह टूल काफी चर्चा में है. बता दें कि, Google Deepmind के आधिकारिक एक्स पेज पर भी एक पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था “एक अद्भुत अपग्रेड.”

Google Deepmind ने भी किया था पोस्ट

Google Deepmind ने 26 अगस्त को पोस्ट किया था. जिसमें लिखा था कि, ‘जेमिनी के साथ “इमेज जेनरेशन” को एक नया और एडवांस इमेज जेनरेशन और एडिटिंग अपग्रेड मिला है. इस नए अपग्रेड से यूजर्स आसानी से रियल फोटो से लेकर फैंटेसी दुनिया क्रिएट कर सकते हैं. यूजर्स एक नए लेवल पर विजुअल्स को बनाने से लेकर एडिट और रिफाइन कर सकते हैं. यह Gemini 2.5 Flash की क्षमताओं की एक झलक है. वहीं, इससे पहले गूगल ने भी एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था, “नैनो बनाना! जेमिनी में इमेज एडिटिंग में अब एक बड़ा अपग्रेड आया है. आज जेमिनी ऐप में, हम गूगल डीपमाइंड का एक नया इमेज एडिटिंग मॉडल पेश कर रहे हैं.”

Nano Banana क्या है? | What is Nano Banana?

गूगल का नया एआई टूल नैनो बनाना (Nano Banana) एक इमेज जेनरेटिव टूल है. इस टूल को लेकर कहा जा रहा है कि यह गूगल का एक सीक्रेट प्रोजेक्ट है. यह टूल टेक्स्ट-बेस्ड एडिटिंग की अनुमति देता है. इसमें बस कुछ सेकेंड लगते हैं और फिर भी चेहरे के हावभाव, स्टाइल और चीजों की समानता बनी रहती है. यूजर बिना ज्यादा मेहनत किए बैकग्राउंड बदल सकते हैं, चीजें जोड़ सकते हैं और पूरे सीन को बेहतर बना सकते हैं.

WhatsApp, Instagram और YouTube का बदल गया चेहरा, नये AI फीचर्स ने किया कमाल

ChatGPT Free vs ChatGPT Go vs ChatGPT Plus: जानें तीनों में क्या है अंतर और आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store