Advertisement
Home/Badi Khabar/Aaj Ka Sona Chandi Bhav: सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 1,700 रुपये टूटा भाव

Aaj Ka Sona Chandi Bhav: सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 1,700 रुपये टूटा भाव

Aaj Ka Sona Chandi Bhav: सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 1,700 रुपये टूटा भाव
Advertisement

Aaj Ka Sona Chandi Bhav: आज का सोना-चांदी भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की मुनाफावसूली से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 1,700 रुपये टूटकर 1.35 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी की कीमतों में भी 1,000 रुपये की गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने-चांदी पर दबाव दिखा.

Aaj Ka Sona Chandi Bhav: कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. चार दिन की रिकॉर्ड तेजी के बाद मंगलवार को सोना 1,700 रुपये टूटकर 1,35,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, इससे पहले सोने के भाव लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे थे, लेकिन ऊंचे स्तर पर पहुंचते ही मुनाफावसूली हावी हो गई.

सर्वकालिक ऊंचाई से फिसला सोना

पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाला सोना 4,000 रुपये की तेज छलांग लगाकर 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. बीते चार दिनों में सोने के दाम करीब 6,000 रुपये बढ़े थे, जिससे बाजार में तेजी का माहौल बन गया था. हालांकि, इतनी तेज बढ़त के बाद निवेशकों ने मुनाफा वसूलना शुरू किया, जिसका असर सीधे कीमतों पर दिखा.

मुनाफावसूली और वैश्विक दबाव

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी के अनुसार, सोने में मुनाफावसूली साफ नजर आई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 4,275 डॉलर के आसपास फिसल गया, जिससे घरेलू बाजार पर भी दबाव बना. वैश्विक स्तर पर डॉलर की चाल और निवेशकों की सतर्कता ने सोने की तेजी को रोकने का काम किया.

रुपये की कमजोरी से गिरावट कुछ हद तक थमी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में नरमी जरूर आई, लेकिन भारतीय रुपये की लगातार कमजोरी ने नुकसान को काफी हद तक सीमित कर दिया. रुपया हाल के दिनों में रिकॉर्ड निचले स्तर के आसपास बना हुआ है, जिससे आयातित धातुओं की कीमतों पर समर्थन बना रहता है.

चांदी के भाव भी टूटे

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई. स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी 1,000 रुपये टूटकर 1,98,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई. इससे पहले चांदी 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, जो इसका सर्वकालिक उच्च स्तर था। लगातार ऊंचे दामों के बाद चांदी में भी मुनाफावसूली का असर दिखा.

खरमास का असर और मांग का रुझान

परमार के मुताबिक, खरमास की शुरुआत के साथ भौतिक आभूषणों की मांग में कमजोरी आने की संभावना है. परंपरागत रूप से इस अवधि को शुभ नहीं माना जाता, जिससे शादी-विवाह और आभूषण खरीदारी पर असर पड़ता है. हालांकि, निवेश के लिहाज से सोने और चांदी की मांग मजबूत बनी रह सकती है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की पांच दिन की तेजी थम गई। हाजिर सोना 27.80 डॉलर या 0.65 प्रतिशत गिरकर 4,277.42 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इसी तरह, हाजिर चांदी भी 1.07 डॉलर यानी 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी.

इसे भी पढ़ें: Upcoming IPO: शेयर बाजार में नए आईपीओ की तैयारी, सेबी ने 7 कंपनियों को दी हरी झंडी

आने वाले दिनों में कैसे रहेगा रुझान

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी की चाल वैश्विक संकेतों, डॉलर इंडेक्स, ब्याज दरों और निवेशकों की धारणा पर निर्भर करेगी. तेज उतार-चढ़ाव के इस दौर में निवेशकों को सतर्क रहकर फैसले लेने की सलाह दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Rupees vs Dollar: रुपये में जोरदार गिरावट, अब तक के सबसे निचले स्तर 91.01 प्रति डॉलर पर बंद

KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement