Advertisement
Home/Badi Khabar/कोयले की लूट और ‘हाउस’ की भूमिका पर बाबूलाल मरांडी के गंभीर आरोप, क्या-क्या बोले, यहां पढ़ें

कोयले की लूट और ‘हाउस’ की भूमिका पर बाबूलाल मरांडी के गंभीर आरोप, क्या-क्या बोले, यहां पढ़ें

26/11/2025
कोयले की लूट और ‘हाउस’ की भूमिका पर बाबूलाल मरांडी के गंभीर आरोप, क्या-क्या बोले, यहां पढ़ें
Advertisement

Babulal Marandi Attacks CM Hemant Soren: बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर अवैध कोयला खनन मामले में गंभीर आरोप लगाये हैं. मरांडी ने कहा है कि कोयले की लूट में सीएम हाउस भी शामिल है. उन्होंने कहा कि कोयले के अवैध कारोबार में ‘हाउस’ महाराजा की भूमिका में है. उन्होंने कुछ लोगों के नामों का भी खुलासा किया है, जो अवैध कोयला खनन के कारोबार की देखरेख करते हैं.

Babulal Marandi Attacks CM Hemant Soren: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कोयला कारोबार को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. मरांडी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धनबाद में चल रहे अवैध कोयला के व्यापार में मुख्यमंत्री आवास (सीएम हाउस) की भूमिका के भी संकेत दिये.

पहले कोयला चोर पुलिस तक पहुंचाते थे कमीशन – मरांडी

भाजपा नेता ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि पहले कोयला चोर कोयले की चोरी कर कमीशन पुलिस प्रशासन तक पहुंचाते थे. अब हालात बदल गये हैं. पुलिस प्रशासन और कोयला माफिया साझेदारी में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि धनबाद में तैनात शीर्ष पुलिस अधिकारी कोयले के कारोबार में लिप्त हो गये हैं.

Babulal Marandi Attacks CM Hemant Soren: 30-40 साइट से अवैध तरीके से हो रही कोयले की निकासी – भाजपा

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद के निरसा, बाघमारा और झरिया ऐसे क्षेत्र हैं, जहां कोयले का अवैध रूप से कारोबार हो रहा है. इस क्षेत्र में 20-25 थाने और ओपी हैं. क्षेत्र में 30-40 साइट से अवैध तरीके से कोयले निकाले जाते हैं.

साइट चलाने के लिए ‘हाउस’ की अनुमति जरूरी – बाबूलाल

उन्होंने कहा कि चर्चा है कि साइट हासिल करने केलिए ‘हाउस’ की अनुमति जरूरी है. हाउस से फोन आने पर ही एसएसपी साइट का अप्रूवल देते हैं. फिर एडवांस के तौर पर एक करोड़ रुपए लिये जाते हैं. इन क्षेत्रों से प्रतिदिन 150-200 ट्रक कोयला निकाला जाता है. प्रति टन 8 से 10 हजार रुपए का व्यापार ‘हाउस’ के नियंत्रण में होता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोयले के कारोबार में महाराजा की भूमिका में ‘हाउस’ – नेता प्रतिपक्ष

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस अवैध कारोबार में ‘हाउस’ महाराजा की भूमिका में होता है. एसएससी प्रधान सेनापति और डीसी महामंत्री की भूमिका निभाते हैं. इसके लिए दोनों प्रॉफिट के हिस्सेदार हैं. इस धंधे में थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसडीओ, ग्रामीण एसपी, खनन अधिकारी, अंचल अधिकारी का हिस्सा भी तय है. उन्होंने कहा कि बाघमारा डीएसपी मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी रह चुके हैं.

कोल साइट और उसको संचालित करने वाले

कोल साइटसंचालित करने वाले लोग
भौंदाअरविंद, करण, कुंजामा आकाश, मनीष आर्य
पंचेतअंजनी
निरसासंजय सिंह
गोपाली और बाघमारापांडेय जी
बरौना, तेतुलमारी, जमुनिया राम कनालीबाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह
जीना गोंडा, बरारी, अलगडीहागणेश यादव के बेटे बिट्टू
सुदामडीहशेखर सिन्हा, गुलाम केशर व अन्य
स्रोत : बाबूलाल मरांडी की प्रेस वार्ता

सीएम को आरोपों पर आपत्ति, तो उच्चस्तरीय जांच करवायें – बाबूलाल

मरांडी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन आरोपों पर कोई आपत्ति है, तो इसकी उच्चस्तरीय जांच करायें, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये. प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता रमाकांत महतो भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

मुख्यमंत्री से सरयू राय की मांग- धालभूम अनुमंडल एसडीओ की पूर्णकालिक पदस्थापना शीघ्र करें

8 महीने में एक भी परीक्षा नहीं! बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, JPSC और JSSC के मुद्दे पर भी लपेटा

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के रडार पर आए धनबाद डीसी, CM हेमंत सोरेन से पूछे ये सवाल

2050 का नहीं करना होगा इंतजार! बाबूलाल मरांडी ने सरकार को दिया विकसित झारखंड बनाने के लिए फुल-प्रूफ प्लान

Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

Mithilesh Jha

Contributor

प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement