Advertisement
Home/Badi Khabar/इस समय में जन्मे लोग रहते हैं चुपचाप, मगर काम ऐसा कि हर कोई हो जाता है फिदा

इस समय में जन्मे लोग रहते हैं चुपचाप, मगर काम ऐसा कि हर कोई हो जाता है फिदा

13/12/2025
इस समय में जन्मे लोग रहते हैं चुपचाप, मगर काम ऐसा कि हर कोई हो जाता है फिदा
Advertisement

Birth Time Personality: सुबह 4 से 5 बजे जन्मे लोग अपने स्वभाव और जन्मजात गुणों में दूसरों से अलग होते हैं. ये मानसिक रूप से मजबूत, अनुशासित, मेहनती और आध्यात्मिक सोच वाले होते हैं. इस लेख में जानिए उनके नेतृत्व कौशल, कम बोलने की आदत, और रिश्तों में ईमानदारी का रहस्य.

Birth Time Personality: आपनें अपनी जिंदगी में कई लोगों को अपने लक्ष्य के प्रति फोकस देखा होगा. इस दौरान वे न जानें कितनी मुश्किलें झेलते हैं जिसे वह बेहद आसानी से डील कर लेते हैं. आप भी उनकी जिंदगी को देखकर ये सोचते हैं कि इतना सब कुछ कैसे झेल लिया. दरअसल ये झेलने की क्षमता उनमें जन्मजात होती है. इसमें सबसे बड़ा फैक्टर जन्म तारीख तो होती है लेकिन जन्म के समय बिना उसके मानसिक मजबूती का पता लगाया जाना मुश्किल है. यह खास गुण सुबह 4 से 5 बजे के बीच जन्मे लोगों अक्सर देखने को मिलती है. ज्योतिष शास्त्र मानता है कि इस समय जन्म लेने वाले लोग सामान्य से कुछ अलग स्वभाव और विशेष गुणों के धनी होते हैं. आज हम इस लेख में उनकी पूरी पर्सनालिटी और स्वाभाव के बारे में जानेंगे.

मानसिक रूप से बेहद मजबूत और अनुशासित होते हैं

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, इस समय में जन्मे लोग मानसिक रूप से काफी मजबूत होते हैं. ये मुश्किल हालात में भी घबराते नहीं हैं और हर स्थिति में समाधान खोजने की कोशिश करते हैं. अनुशासन इनके जीवन का अहम हिस्सा होता है, यही वजह है कि ये लोग अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर रहते हैं.

आध्यात्मिक सोच और गहरी समझ रखने वाले होते हैं ये व्यक्ति

सुबह 4 से 5 बजे का समय ध्यान, साधना और आत्मचिंतन के लिए सबसे उत्तम माना गया है. इस समय जन्मे लोगों में आध्यात्मिक झुकाव स्वाभाविक रूप से देखने को मिलता है. ये लोग जीवन को केवल भौतिक सुखों तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उसके गहरे अर्थ को समझने की कोशिश करते हैं.

Also Read: Birth Time Personality: ये हैं ‘Silent Impact’ वाले लोग! बोलते कम हैं लेकिन आखिर में करते हैं कमाल

नेतृत्व क्षमता से भरपूर होते हैं ये व्यक्ति

ऐसे लोगों में नेतृत्व के गुण प्रबल होते हैं. ये न केवल खुद आगे बढ़ते हैं, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करते हैं. टीम में रहते हुए ये जिम्मेदारी उठाने से नहीं कतराते और अक्सर निर्णय लेने की भूमिका में नजर आते हैं.

कम बोलना, ज्यादा समझना

इस समय जन्मे लोग आमतौर पर कम बोलने वाले लेकिन गहराई से सोचने वाले होते हैं. ये हर बात पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देते, बल्कि स्थिति को समझकर ही कदम उठाते हैं. यही आदत इन्हें भरोसेमंद बनाती है.

मेहनत से सफलता पाने वाले

ज्योतिष के अनुसार, इस समय जन्मे लोगों को सफलता अक्सर मेहनत के दम पर मिलती है. इन्हें शॉर्टकट पर भरोसा नहीं होता. धीरे-धीरे लेकिन स्थायी रूप से आगे बढ़ना इनकी खास पहचान होती है.

रिश्तों में ईमानदार लेकिन सीमित दायरा

सुबह 4 से 5 बजे की बीच जन्मे लोग रिश्तों को लेकर गंभीर होते हैं. दोस्त कम होते हैं, लेकिन जो भी होते हैं, उनसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ रिश्ता निभाते हैं. फिजूल की भीड़ या दिखावे से ये दूरी बनाए रखते हैं.

Also Read: ‘टैलेंट, लीडरशिप और तेज दिमाग’! इस समय पर जन्मे बच्चों में होती है ये तीनों चीजें, इन क्षेत्रों में मचाते हैं तहलका

संबंधित टॉपिक्स
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

Sameer Oraon

Contributor

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement