Advertisement
Home/Badi Khabar/देश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, FSSAI समेत कई विभागों के बदल गए कप्तान

देश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, FSSAI समेत कई विभागों के बदल गए कप्तान

देश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, FSSAI समेत कई विभागों के बदल गए कप्तान
Advertisement

Transfer Posting: केंद्र सरकार ने शीर्ष नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है. रजित पुन्हानी को FSSAI का नया सीईओ नियुक्त किया गया, जबकि देबाश्री मुखर्जी अब कौशल विकास और उद्यमिता सचिव बनेंगी. वीएल कांता राव को जल संसाधन सचिव और पीयूष गोयल को खान मंत्रालय का सचिव बनाया गया. विजय कुमार पत्तन व पोत परिवहन मंत्रालय के सचिव होंगे. अलका उपाध्याय को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव बनाया गया. कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव से नौकरशाही में नई ऊर्जा आएगी.

Transfer Posting: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक सेवाओं में बड़ा फेरबदल किया. कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की नई तैनाती की गई है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI), खान मंत्रालय, जल संसाधन, पत्तन व पोत परिवहन, अल्पसंख्यक आयोग समेत विभिन्न विभागों के सचिव और सीईओ स्तर पर यह बदलाव हुए हैं. आइए जानते हैं कि किस अधिकारी को कौन-सी नई जिम्मेदारी मिली है.

रजित पुन्हानी बने FSSAI के नए सीईओ

बिहार कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी रजित पुन्हानी को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बनाया गया है. वे अभी तक कौशल विकास और उद्यमिता सचिव के पद पर कार्यरत थे. उनकी जगह अब देबाश्री मुखर्जी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जल संसाधन मंत्रालय में देबाश्री मुखर्जी और वी.एल. कांता राव

देबाश्री मुखर्जी अब कौशल विकास और उद्यमिता सचिव होंगी. वर्तमान में वह जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की सचिव हैं. उनके स्थान पर वीएल कांता राव को जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. राव इससे पहले खान मंत्रालय के सचिव थे.

पीयूष गोयल को मिला खान मंत्रालय

गृह मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) के सीईओ पीयूष गोयल को अब खान मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है. यह बदलाव वीएल कांता राव की नई नियुक्ति के बाद हुआ.

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में विजय कुमार

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन विजय कुमार को पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में सचिव बनाया गया है. वह फिलहाल मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी (OSD) रहेंगे और 30 सितंबर को टीके रामचंद्रन के सेवानिवृत्त होने के बाद सचिव का कार्यभार संभालेंगे.

अलका उपाध्याय बनीं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सचिव

पशुपालन और डेयरी सचिव अलका उपाध्याय को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है. उनकी जगह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नरेश पाल गंगवार को पशुपालन व डेयरी सचिव बनाया गया है.

पीएमओ और रक्षा मंत्रालय में नई नियुक्तियां

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अतिरिक्त सचिव अतीश चंद्र को विशेष सचिव का पद मिला है. वहीं, सुकृति लिखी को रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग में OSD बनाया गया है. नितिन चंद्रा के 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद वह सचिव का पद संभालेंगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय और सतर्कता आयोग में बदलाव

सुकृति लिखी के स्थान पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव रोली सिंह को राष्ट्रीय रासायनिक हथियार सम्मेलन प्राधिकरण का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में महानिदेशक (प्रशिक्षण) त्रिशलजीत सेठी को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सचिव बनाया गया है.

न्याय विभाग और जनजातीय मंत्रालय में नई जिम्मेदारी

दूरसंचार विभाग के यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के प्रशासक नीरज वर्मा को न्याय विभाग में OSD बनाया गया है. 31 अगस्त 2025 को राजकुमार गोयल की सेवानिवृत्ति के बाद वह सचिव बनेंगे. वहीं, संस्कृति मंत्रालय की विशेष सचिव रंजना चोपड़ा को जनजातीय मंत्रालय में OSD नियुक्त किया गया है. वह विभू नायर की 31 अक्टूबर की सेवानिवृत्ति के बाद सचिव बनेंगी.

भारतीय मानक ब्यूरो और विदेश व्यापार महानिदेशालय

कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव संजय गर्ग को उपभोक्ता मामले मंत्रालय के तहत भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) में OSD नियुक्त किया गया है. प्रमोद कुमार तिवारी की सेवानिवृत्ति (31 अक्टूबर) के बाद वह महानिदेशक का पद संभालेंगे. इसके साथ ही, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अजय भादू को 21 अप्रैल 2025 से 20 अक्टूबर 2025 तक विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें: ITR: टॉप 10 टैक्सपेयर स्टेट में नहीं रहा अमीर गुजरात, झारखंड से भी हो गया पीछे

नौकरशाही को नई ऊर्जा और दिशा देंगे ये अधिकारी

केंद्र सरकार का यह फेरबदल नौकरशाही में नई ऊर्जा और दिशा लाने की कोशिश माना जा रहा है. FSSAI, खान मंत्रालय, जल संसाधन, पोत परिवहन, अल्पसंख्यक आयोग, BIS और अन्य अहम विभागों में नए सचिव और सीईओ की नियुक्तियां देश की नीतियों और प्रशासनिक ढांचे पर बड़ा असर डालेंगी. इससे आने वाले समय में कई मंत्रालयों के कामकाज में नई गति और पारदर्शिता की उम्मीद की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन मनी गेम खेलाया तो जाना होगा जेल, देने होंगे 1 करोड़! राष्ट्रपति से मिली कानून को मंजूरी

KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement