Advertisement
Home/Badi Khabar/Cameron Green Net Worth: केकेआर ने आईपीएल 2026 के लिए 25.20 करोड़ में खरीदा, जानें कितनी दौलत के मालिक हैं कैमरन ग्रीन?

Cameron Green Net Worth: केकेआर ने आईपीएल 2026 के लिए 25.20 करोड़ में खरीदा, जानें कितनी दौलत के मालिक हैं कैमरन ग्रीन?

Cameron Green Net Worth: केकेआर ने आईपीएल 2026 के लिए 25.20 करोड़ में खरीदा, जानें कितनी दौलत के मालिक हैं कैमरन ग्रीन?
Advertisement

Cameron Green Net Worth: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की कुल संपत्ति तेजी से बढ़ी है. आईपीएल 2026 में केकेआर ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे उनकी नेट वर्थ और ब्रांड वैल्यू चर्चा में है. केकेआर की बोली से वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हो गए.

Cameron Green Net Worth: कैमरन डोनाल्ड ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के उभरते क्रिकेटर नहीं, बल्कि स्थापित ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं. 25 वर्षीय कैमरन ग्रीन बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने दिसंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और बहुत कम समय में टीम के अहम सदस्य बन गए. उनकी लंबाई, तेज गेंदबाजी और तकनीकी बल्लेबाजी ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट के लिए एक आदर्श ऑलराउंडर बना दिया है. मंगलवार को आईपीएल 2026 के लिए अबू-धाबी में लगाई की बोली में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने करीब 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. आइए, जानते हैं कि कैमरन ग्रीन के पास कुल कितनी संपत्ति है और उनकी आमदनी का जरिया क्या है.

विश्व विजेता टीम का अहम हिस्सा

कैमरन ग्रीन ने बड़े टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलिया के लिए निर्णायक योगदान दिया है. 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता और उसी साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में छठी बार चैंपियन बना. इन दोनों ऐतिहासिक उपलब्धियों में ग्रीन ने मध्यक्रम में अपनी उपयोगिता साबित की, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और मजबूत हुई.

घरेलू क्रिकेट और बिग बैश लीग में पहचान

कैमरन ग्रीन बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हैं, जो टूर्नामेंट की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मानी जाती है. उन्होंने महज 10 साल की उम्र में सुबियाको-फ्लोरेट क्रिकेट क्लब से क्रिकेट की शुरुआत की थी. 2016-17 के शेफील्ड शील्ड सीजन से पहले उन्हें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट मिला, जिसने उनके करियर को नई दिशा दी.

आईपीएल में मोटी कमाई और केकेआर डील

कैमरन ग्रीन ने 2023 में आईपीएल नीलामी में कदम रखा और वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हो गए. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ब्रांड वैल्यू और भी बढ़ गई. हालांकि, पीठ की चोट के कारण वह आईपीएल 2025 से बाहर हो गए.

कैमरन ग्रीन की कुल संपत्ति

फैंटेसी खिलाड़ी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैमरन ग्रीन की कुल संपत्ति में पिछले कुछ वर्षों में तेज इजाफा हुआ है. उनकी नेट वर्थ लगभग 7 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी जाती है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 60 करोड़ रुपये के बराबर है. उनकी मासिक आय लगभग 40,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 33 लाख रुपये बताई जाती है. इसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल, बिग बैश लीग और अन्य फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट से होने वाली कमाई शामिल है.

ब्रांड एंडोर्समेंट से बढ़ी कमाई

कैमरन ग्रीन की आय का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. उन्होंने मशहूर क्रिकेट बैट निर्माता ग्रे-निकोल्स के साथ बड़ी डील साइन की है. इसके अलावा, वह एसिक्स, रेड बुल और डीईएसजी वर्ल्ड वाइड जैसे बड़े स्पोर्ट्स और एनर्जी ड्रिंक ब्रांड्स का प्रचार करते हैं. आईपीएल के दौरान भी उन्हें कई ब्रांड एंडोर्समेंट मिले हैं.

इसे भी पढ़ें: डिजिटलीकरण से पहले नींव मजबूत क्यों कर रहीं ग्लोबल कंपनियां? स्टैंडर्ड चार्टर्ड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

लग्जरी लाइफस्टाइल और सोशल मीडिया प्रभाव

कैमरन ग्रीन लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी महंगी कारें हैं, जिनकी झलक वह सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4.95 लाख फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें न सिर्फ क्रिकेट बल्कि ब्रांड वैल्यू के लिहाज से भी एक मजबूत चेहरा बनाते हैं.

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका! ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल नहीं करेगी सरकार

संबंधित टॉपिक्स
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement