Advertisement
Home/Badi Khabar/Emmvee Photovoltaic Power IPO: बाजार में सन्नाटा, सब्सक्रिप्शन अभी भी 12%

Emmvee Photovoltaic Power IPO: बाजार में सन्नाटा, सब्सक्रिप्शन अभी भी 12%

12/11/2025
Emmvee Photovoltaic Power IPO: बाजार में सन्नाटा, सब्सक्रिप्शन अभी भी 12%
Advertisement

Emmvee Photovoltaic Power IPO: सोलर एनर्जी की दुनिया में कदम रख चुकी Emmvee Photovoltaic Power Limited का IPO इन दिनों सुर्खियों में है. दूसरे दिन तक सिर्फ 12% सब्सक्रिप्शन के साथ बाजार में इसकी धीमी शुरुआत ने निवेशकों को सोच में डाल दिया है. करीब 2,900 करोड़ रुपये के इस इश्यू में कंपनी अपने मजबूत ग्रोथ और तेज मुनाफे का दावा कर रही है, लेकिन क्या बाजार इसका साथ देगा? बेंगलुरु की यह सोलर कंपनी भारत की ग्रीन एनर्जी रेस में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है. अब सबकी नजरें 14 नवंबर को होने वाले अलॉटमेंट और 18 नवंबर की लिस्टिंग पर टिकी हैं.

Emmvee Photovoltaic Power IPO: भारत की सोलर एनर्जी कंपनी Emmvee Photovoltaic Power Limited का आईपीओ (IPO) आज यानी 12 नवंबर 2025 का दूसरा दिन है. लेकिन अब तक इसमें निवेशकों की दिलचस्पी बहुत कम दिखाई दे रही है. एक्सचेंज के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू सिर्फ 12% तक ही सब्सक्राइब हुआ है.

कितना हुआ अब तक सब्सक्रिप्शन?

दोपहर 12:30 बजे तक निवेशकों ने कुल 96.27 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई है, जबकि ऑफर में कुल 13.36 करोड़ शेयर हैं. इसमें QIBs (Qualified Institutional Buyers) ने 0.02 गुना, NIIs (Non-Institutional Investors) ने 0.09 गुना और रिटेल निवेशकों ने 0.49 गुना तक हिस्सेदारी ली है. यानी अब तक सबसे ज्यादा रुचि रिटेल निवेशकों की तरफ से आई है.

आईपीओ के प्रमुख आंकड़े क्या हैं?

कंपनी का यह 2,900 करोड़ रुपये का इश्यू है, जिसमें 2,143.86 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 756.14 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इस ऑफर के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स जैसे मंजुनाथा डोंठी वेंकटारथ्नैया और उनके परिवार के सदस्य अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. जी बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीओ का प्राइस बैंड 206 रुपये से 217 रुपये रखा गया है और निवेशक 13 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

ALSO READ: Groww शेयरों की चमक से गुलजार हुआ बाजार,14% प्रीमियम पर हुई धमाकेदार शुरुआत!

कब होगी लिस्टिंग और अलॉटमेंट?

शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 को तय की जाएगी और 18 नवंबर 2025 को कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है.

क्या करती है Emmvee Photovoltaic Power कंपनी?

कंपनी की शुरुआत 2007 में हुई थी और इसका मुख्य काम सोलर सेल्स और मॉड्यूल्स बनाना है. इसके पास 7.80 GW मॉड्यूल और 2.94 GW सोलर सेल की उत्पादन क्षमता है. इसका Dobbaspet (बेंगलुरु) स्थित प्लांट देश के सबसे बड़े TOPCon सोलर सेल प्लांट्स में से एक है. वित्तीय तौर पर भी कंपनी मजबूत दिख रही है. 2024-25 में इसका रेवेन्यू 147% बढ़ा और नेट प्रॉफिट में 1177% की बढ़त दर्ज की गई थी.

ALSO READ: भारत के स्टील बाजार में बड़ी हलचल, JSW-JFE की डील मचाने वाली है धूम

संबंधित टॉपिक्स
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

Soumya Shahdeo

Contributor

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement