Advertisement
Home/Badi Khabar/Gold Rate Decline Today: रुपये की मजबूती से सस्ता हो गया सोना, टूट गए चांदी के भाव

Gold Rate Decline Today: रुपये की मजबूती से सस्ता हो गया सोना, टूट गए चांदी के भाव

Gold Rate Decline Today: रुपये की मजबूती से सस्ता हो गया सोना, टूट गए चांदी के भाव
Advertisement

Gold Rate Decline Today: सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेज गिरावट दर्ज की गई. रुपये की मजबूती, कमजोर अंतरराष्ट्रीय रुझान और आयात लागत में कमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 700 रुपये टूटकर 1,25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी भी 1,000 रुपये गिरकर 1,55,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंची. रुपये में 50 पैसे की बढ़त ने घरेलू कीमतों पर दबाव बढ़ाया. वैश्विक बाजार में भी सोने में हल्की गिरावट रही, जिससे निवेशक सावधानी बरत रहे हैं.

Gold Rate Decline Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. रुपये की मजबूती और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में बहुमूल्य धातुओं के दाम नीचे आए हैं. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय संकेतों और मुद्रा विनियम दरों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर सोने–चांदी के रेट पर पड़ रहा है.

सोने की कीमत में 700 रुपये की गिरावट

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 700 रुपये लुढ़ककर 1,25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. सर्राफा बाजार में 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी लगातार तीसरे दिन गिरावट में रही और यह 700 रुपये टूटकर 1,24,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर मिलाकर) रह गई. विशेषज्ञों के अनुसार, रुपये के मजबूत होने से सोने के आयात की लागत घटती है, जिससे घरेलू बाजार में सोना सस्ता होता है. यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीमित गिरावट के बावजूद भारत में कीमतों में अधिक दबाव दिखा.

चांदी में भी 1,000 रुपये की बड़ी गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी कमजोर रुझान देखा गया. घरेलू बाजार में चांदी 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम गिरकर 1,55,000 रुपये पर पहुंच गई. यह भी तीसरा लगातार सत्र रहा जब चांदी में गिरावट दर्ज की गई. चांदी में आई कमजोरी का कारण औद्योगिक मांग में सुस्ती और अमेरिकी अर्थव्यवस्था से आने वाले मिश्रित संकेत बताए जा रहे हैं.

रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार पर दबाव

सोमवार के व्यापार सत्र में रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूत प्रदर्शन किया. रुपया 50 पैसे चढ़कर 89.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. डॉलर की बिकवाली और कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी से रुपये को समर्थन मिला. एलकेपी सिक्योरिटीज के जिंस एवं मुद्रा शोध विभाग के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा कि रुपये के मजबूत होने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नरमी से घरेलू सोने की कीमतों पर दबाव बना रहा है.

सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में मामूली गिरावट

वैश्विक बाजार में, हाजिर सोना थोड़ा घटकर 4,064.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हालांकि, चांदी में हल्की तेजी देखने को मिली और यह 0.12% बढ़कर 50.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने भी रुपये की अस्थिरता को सोने की कीमतों के लिए मुख्य कारण बताया. उनके अनुसार, रुपये के उतार-चढ़ाव की वजह से सोने की घरेलू कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में ज्यादा मूवमेंट दिख रहा है.

निवेशकों की नजर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर

ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा कि बाजार की दिशा अब अमेरिका से आने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी. इस सप्ताह खुदरा बिक्री, बेरोजगारी दावे और उत्पादक महंगाई के आंकड़े जारी होंगे, जिनसे सोने–चांदी की आगे की चाल तय होगी. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आंकड़े मजबूत आते हैं, तो डॉलर और बॉन्ड यील्ड बढ़ सकते हैं, जिससे सोने पर और दबाव आ सकता है.

इसे भी पढ़ें: आपके सिम कार्ड से की गई धोखाधड़ी तो आप भी होंगे जिम्मेदार, DoT ने जारी की चेतावनी

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

वर्तमान स्थिति में सोना और चांदी दोनों ही दबाव में हैं. रुपये की मजबूती और वैश्विक नरमी इसका बड़ा कारण है. सोने के निवेशकों को अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकेतकों और डॉलर इंडेक्स पर करीबी नज़र रखने की सलाह दी जा रही है. लंबी अवधि के निवेशकों के लिए गिरावट खरीदारी का अवसर हो सकती है, जबकि अल्पकालिक निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Dharmendra Investment: 26 कंपनियों में निवेश और 120 करोड़ का फॉर्म हाउस, जानें धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस का टर्नओवर

KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

KumarVishwat Sen

Contributor

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement