Advertisement
Home/Badi Khabar/Hemant Soren: बरहेट से हैट्रिक लगाने वाले दूसरे विधायक बने हेमंत सोरेन, पहली हैट्रिक लगाने वाले अब यहां से विधायक

Hemant Soren: बरहेट से हैट्रिक लगाने वाले दूसरे विधायक बने हेमंत सोरेन, पहली हैट्रिक लगाने वाले अब यहां से विधायक

25/11/2024
Hemant Soren: बरहेट से हैट्रिक लगाने वाले दूसरे विधायक बने हेमंत सोरेन, पहली हैट्रिक लगाने वाले अब यहां से विधायक
Advertisement

Hemant Soren : बरहेट सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हेमंत सोरेन ने हैट्रिक लगा दी है. वह बरहेट सीट से हैट्रिक लगाने वाले दूसरे नेता है. उनसे पहले हेमलाल मुर्मू ने 1990,1995 और 2000 में जीत दर्ज की थी.

Hemant Soren, विकास जायसवाल (बरहरवा) : बरहेट विधानसभा में झामुमो ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. 1990 से लेकर अब तक प्रत्येक विधानसभा चुनाव में इस सीट पर झामुमो का लगातार कब्जा रहा है. 2014, 2019 और 2024 में यहां से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जीत की हैट्रिक लगायी है.

1990 से 2000 तक हेमलाल ने लगायी थी हैट्रिक

हेमंत सोरेन से पहले बरहेट सीट से हेमलाल मुर्मू ने 1990, 1995 एवं 2000 में जीत कर लगातार हैट्रिक लगायी थी. इस प्रकार बरहेट सीट से हेमंत सोरेन हैट्रिक लगाने वाले दूसरे विधायक बन गये हैं. इस बार 2024 के विधानसभा चुनाव में हेमलाल मुर्मू बरहेट के बगल के लिट्टीपाड़ा विधानसभा से झामुमो के टिकट पर चुनाव जीतकर फिर से विधायक बने हैं.

बीजेपी की लीडिंग बूथों पर भी हेमंत को मिली बढ़त

हेमंत सोरेन को इस बार के चुनाव में भाजपा की लीडिंग बूथों पर भी लीड मिला है. 20 राउंड की हुई मतगणना में हेमंत सोरेन को भाजपा के प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम से प्रत्येक राउंड में लीड मिला. केवल 12वें राउंड में हेमंत सोरेन को कुछ कम वोट मिले लेकिन, शेष सभी राउंड में उन्हें लीड प्राप्त हुआ. हेमंत सोरेन को पिछले दो बार की तुलना में भी इस बार काफी वोट मिला और उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम को 39,791 वोटों से हरा दिया.

शुरू से अंत तक हेमंत सोरेन की बनी रही बढ़त

बरहेट विधानसभा चुनाव का मतगणना साहिबगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज में जैसे ही शुरू हुई, उसके बाद से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगातार बढ़त बनाये रखा, और यह बढ़त अंत तक बना रहा और वह विजयी हुए. मतगणना हॉल के अंदर उनके काउंटिंग एजेंट पूरी मुस्तैदी से नजर बनाये हुए थे. 15वें राउंड के बाद कार्यकर्ता स्पष्ट हो चुके थे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां से चुनाव जीत रहे हैं और अंत में हुआ भी वही.

Also Read: Hemant Soren Cabinet: राजद कोटे से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, लालू यादव लेंगे अंतिम फैसला

Kunal Kishore

लेखक के बारे में

Kunal Kishore

Contributor

कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement