Advertisement
Home/Badi Khabar/IPL 2026 Auction: किसके पास कितना बड़ा पर्स, कितने खाली स्लॉट, जानें नियमों के साथ सारा डिटेल्स

IPL 2026 Auction: किसके पास कितना बड़ा पर्स, कितने खाली स्लॉट, जानें नियमों के साथ सारा डिटेल्स

IPL 2026 Auction: किसके पास कितना बड़ा पर्स, कितने खाली स्लॉट, जानें नियमों के साथ सारा डिटेल्स
Advertisement

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 मिनी नीलामी के लिए मंच तैयार है. यह नीलामी 16 अक्टूबर दिन मंगलवार को अबू धाबी में शूरू होगी. नीलामी में 77 खाली पड़े स्लॉट के लिए कुल 359 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. सबसे बड़ा पर्स कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है, जो 64.30 करोड़ रुपये है. सबसे छोटा पर्स मुंबई इंडियंस का है, जो 2.75 करोड़ रुपये है. सबसे ज्यादा 13 स्लॉट केकेआर में खाली हैं और सबसे कम 4 स्लॉट पंजाब किंग्स के पास खाली है.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी अबू धाबी में 16 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू हो जाएगी. यह नीलामी टीम बनाने के लिए नहीं, बल्कि टीम को मजबूत करने के लिए है. सीमित स्लॉट उपलब्ध होने के कारण, फ्रेंचाइजी केवल अच्छे खिलाड़ियों की तलाश नहीं कर रही हैं. बल्कि अलग-अलग भूमिकाओं में अलग मूल्यों वाले खिलाड़ियों की तलाश में है, जिससे गलति की गुंजाइश बहुत ही कम हो. इसलिए, पहली बोली लगने से पहले याद रखने वाली यह है कि खिलाड़ियों की संख्या कहीं अधिक है और नीलामी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि शुरुआत में ही बड़े निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़े. मिनी नीलामी के लिए कुल 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिसमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं. आइए जानते हैं, इस नीलामी से जुड़ी कुछ बेहद जरूरी बातें… IPL 2026 Auction team purse vacant slots Know alldetails with rules

आईपीएल 2026 की मिनी-नीलामी कब और कहां होगी?

यह मिनी नीलामी मंगलवार, 16 दिसंबर, 2025 को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित की जाएगी और भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी
भारत में मौजूद फैंस के लिए, लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के माध्यम से उपलब्ध होगा.
359 खिलाड़ियों को 42 सेटों में बांट दिया गया है. 10 फ्रेंचाइजी में कुल 77 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें 31 विदेशी स्लॉट शामिल हैं. नीलामी में 244 भारतीय और 115 विदेशी क्रिकेटर हैं. इस सूची के पीछे एक दिलचस्प कहानी भी है. नीलामी के लिए 1,355 खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन करवाए थे, लेकिन उनमें से केवल 359 को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है.

नीलामी की शुरुआत कैसे होगी?

  • 42 सेटों को भूमिका के अनुसार और फिर आधार मूल्य श्रेणियों के अनुसार व्यवस्थित किया गया है. नीलामी मार्की खिलाड़ियों के लिए सेट नंबर 1 से शुरू होगी.
  • 1) प्रीमियम नाम पहले ही प्रदर्शित किए जाते हैं : सेट डिजाइन से पता चलता है कि शीर्ष श्रेणी के 49 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी सेट 1-5 और 11-14 में शामिल हैं, जिसका अर्थ है कि बोली लगाने के सबसे बड़े निर्णय शुरुआत में ही होंगे.
  • 2) अंतिम आठ सेटों में 81 खिलाड़ी हैं, जिनमें से लगभग सभी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं और अधिकांश का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. यहीं पर टीमें अपने पहले पसंदीदा खिलाड़ियों के चयन के बाद जल्दी से अपनी टीम को अंतिम रूप देती हैं.
  • आईपीएल 2026 की नीलामी के दौरान टीमों को राइट टू मैच का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा.

खिलाड़ियों का बेस प्राइस क्या है?

  • 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर 40 खिलाड़ी इस नीलामी में शामिल हैं.
  • 1.15 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर 9 खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल किया गया है.
  • 1.25 करोड़ रुपये बेस प्राइस पर 4 खिलाड़ी, 17 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये और 44 खिलाड़ी 75 लाख रुपये बेस प्राइस पर शामिल हैं.
  • 50 लाख रुपये बेस प्राइस पर केवल 4 खिलाड़ी हैं और 40 लाख रुपये बेस प्राइस पर 7 खिलाड़ी हैं.
  • सबसे न्यूनतम आधार मूल्य 30 लाख रुपये पर 234 खिलाड़ी हैं.

किस भूमिका के लिए कितने खिलाड़ी

  • ऑलराउंडर: 139 खिलाड़ी
  • तेज गेंदबाज: 92 खिलाड़ी
  • बल्लेबाज: 47 खिलाड़ी
  • स्पिनर: 43 खिलाड़ी
  • विकेटकीपर: 38 खिलाड़ी
  • भारत बनाम विदेशी गेंदबाजों में अधिक डिमांड की बात करें तो तेज गेंदबाजी और ऑलराउंडर के मामले में विदेशी गेंदबाजों का पलड़ा भारी है. जबकि विशेषज्ञ बल्लेबाजी या स्पिन गेंदबाजों की गहराई के मामले में भारतीय गेंदबाजों का पलड़ा भारी है.

टीम में खिलाड़ियों की संख्या और टाईब्रेकर

टीमें अधिकतम 25 खिलाड़ियों तक की हो सकती हैं, जिनमें अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं और टीम का सबसे छोटा आकार 18 खिलाड़ियों का होगा. कोई भी विदेशी खिलाड़ी 18 करोड़ रुपये से अधिक नहीं ले सकता, भले ही जीतने वाली बोली इससे अधिक हो. अगर दो टीमें एक ही अंतिम बोली पर अटक जाती हैं, तो नियम पुस्तिका के अनुसार एक सीलबंद टाईब्रेक बोली लगेगी. इसे बीसीसीआई को प्रस्तुत किया जाएगा और अतिरिक्त राशि बीसीसीआई के पास चली जाएगी.

टीमों के पर्स और बचे हुए स्लॉट

आईपीएल 2026 मिनी-नीलामी के लिए टीम के पास बची हुई राशि और खाली पड़े स्लॉट इस प्रकार हैं…

टीमकुल राशिस्लॉट
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)64.3013
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)43.409
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)22.956
पंजाब किंग्स (PBKS)11.504
दिल्ली कैपिटल्स (DC)21.808
गुजरात टाइटंस (GT)12.905
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)25.5010
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)16.408
राजस्थान रॉयल्स (RR)16.059
मुंबई इंडियंस (MI)2.755

ये भी पढ़ें-

IPL Auction 2026: कब-कब मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, जानें टॉप 5 में के बारे में

IPL Auction 2026: BCCI ने किया नियम मेंं बदलाव, ऑक्शन में नया टाई ब्रेकर रुल क्या बदलेगा पूरा खेल!

AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement