Advertisement
Home/Badi Khabar/IPL 2026: इस तारीख को होगी मिनी नीलामी, 2022 के बाद पहली बार भारत में सजेगा बाजार

IPL 2026: इस तारीख को होगी मिनी नीलामी, 2022 के बाद पहली बार भारत में सजेगा बाजार

IPL 2026: इस तारीख को होगी मिनी नीलामी, 2022 के बाद पहली बार भारत में सजेगा बाजार
Advertisement

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग की मिनी नीलामी भारत में ही होने की संभावना है. अभी शहर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. यह नीलामी 15 दिसंबर को हो सकती है. फ्रेंचाइजी अपने रिटेंशन की घोषणा 15 नवंबर तक कर सकते हैं. इसके साथ ही महिला प्रीमियर लीग की नीलामी 27 नवंबर को दिल्ली में होगी. क्रिकबज की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है.

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2026 सीजन के लिए नीलामी दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होने वाली है, और 15 दिसंबर की तारीख तय की गई है. पहले की रिपोर्टों के विपरीत, नीलामी भारत में होने की संभावना है, हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पिछली दो नीलामी दुबई (2023) और जेद्दा (2024) में हुई थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिनी-नीलामी के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय की गई है, जबकि 15 नवंबर सभी 10 फ्रेंचाइजी के लिए रिटेंशन की अंतिम तिथि होगी. IPL 2026 Mini auction to be held on 15 devember set up in India after 2022

भारत में ही मिनी नीलामी की योजना

इससे पहले, क्रिकबज ने बताया था कि बीसीसीआई नीलामी के लिए खाड़ी देशों में कई जगहों पर विचार कर रहा है, जिसके बारे में फ्रेंचाइजियों को अनौपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया था. इस लिस्ट में अबू धाबी सबसे आगे चल रहा था, लेकिन ओमान और कतर जैसे अन्य मध्य पूर्वी देश भी विचार में शामिल थे. हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत 2022 के बाद पहली बार आईपीएल नीलामी की मेजबानी करेगा, हालांकि इसमें शहर का नाम नहीं बताया गया.

महिला प्रीमियर लीग की नीलामी 27 नवंबर को

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए नीलामी 27 नवंबर को दिल्ली में होगी. टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद से यह इसके इतिहास की पहली मेगा नीलामी होगी. आगामी डब्ल्यूपीएल नीलामी के लिए रिटेंशन सूची की घोषणा इस सप्ताह की शुरुआत में की गई थी, जिसमें हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली दो खिलाड़ी भारत की दीप्ति शर्मा और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट को क्रमशः यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स ने रिलीज कर दिया है.

पहली बार WPL में राइट टू मैच विकल्प

भारत की अन्य विश्व कप स्टार्स में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और ऋचा घोष को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है. मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स दोनों ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. डब्ल्यूपीएल रिटेंशन नियमों के तहत, प्रत्येक फ्रैंचाइजी अधिकतम तीन कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों, दो विदेशी खिलाड़ियों और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. अगर कोई टीम पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो कम से कम एक अनकैप्ड भारतीय होना चाहिए. पहली बार, फ्रेंचाइजी को अपनी 2025 की टीम से किसी खिलाड़ी को वापस खरीदने के लिए नीलामी में राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प का उपयोग करने की भी अनुमति होगी.

ये भी पढ़ें-

NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 रन से हराया, सीरीज में 2-1 बढ़त

Watch: ऐसा क्रेज देखा है कहीं… धोनी ने फैन की बाइक पर दिया ऑटोग्राफ, वीडियो वायरल

Viral Video: सूर्यकुमार यादव ने ये क्या किया! तिलक वर्मा के बर्थडे का सेलिब्रेशन देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

संबंधित टॉपिक्स
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement