Jharkhand Weather: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के अलावा उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे इलाकों में बने पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से गुजर रहे ट्रफ का असर आने वाले दिनों में झारखंड समेत देश के कई राज्यों में देखा जायेगा. ठंडी हवाओं की वजह से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.
झारखंड के तापमान में आयेगी 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि झारखंड में अगले 24 घंटे में तो न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. इससे लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा.
Jharkhand Weather: सुबह-शाम सतायेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि मंगलवार को सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जायेगा. ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को सर्दी का अहसास होगा. सुबह और शाम को तापमान में गिरावट की वजह से ठंड सतायेगी. इसलिए लोगों को गर्म कपड़े पहनकर रहना चाहिए. कान और नाक को ढककर रखें. बच्चों और बुजर्गों की विशेष देखभाल करें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुमला का तापमान सबसे कम 5.2 डिग्री सेंटीग्रेड
राजधानी रांची का उच्चतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. रांची में मंगलवार को सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आसमान साफ हो जायेगा. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान चाईबासा में 27.8 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में 5.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.
रोहतांग में हिमपात, मनाली-लेह राजमार्ग बंद
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में कुल्लू जिले में मनाली के निकट रोहतांग दर्रे और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के बाद शीतलहर का प्रकोप और प्रचंड हो गया. खराब मौसम और हिमपात की वजह से मनाली-लेह मार्ग को दारचा से आगे वाहनों के आवागमन के लिए आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें
तापमान बढ़ेगा, लेकिन ठंड से नहीं मिलेगी राहत, जानें कैसा है धनबाद का मौसम
आ गया मौसम विभाग का अलर्ट, रांची समेत 11 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, आपके यहां कैसा रहेगा वेदर
झारखंड को झेलनी होगी कोहरे और धुंध की मार, आज ही जान लें अगले 5 दिन कैसा रहेगा रांची का मौसम
पुरवैया हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम?







