Advertisement
Home/Badi Khabar/किराए के नेट से लेकर धोनी के ड्रेसिंग रूम तक, 14 करोड़ में बिकने वाले अनकैप्ड कार्तिक शर्मा की कहानी

किराए के नेट से लेकर धोनी के ड्रेसिंग रूम तक, 14 करोड़ में बिकने वाले अनकैप्ड कार्तिक शर्मा की कहानी

किराए के नेट से लेकर धोनी के ड्रेसिंग रूम तक, 14 करोड़ में बिकने वाले अनकैप्ड कार्तिक शर्मा की कहानी
Advertisement

Kartik Sharma: अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटर कार्तिक शर्मा को रातोंरात चेन्नई सुपर किंग्स ने करोड़पति बना दिया. आईपीएल 2026 मिनी नीलामी में सीएसके ने इस क्रिकेटर को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बना दिया. कार्तिक ने यहां तक पहुंचने ने लिए कड़ी मेहनत की है और उनके परिवार ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया.

Kartik Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए मिनी नीलामी में राजस्थान के कार्तिक शर्मा का 14.20 करोड़ रुपये का आईपीएल सौदा फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस खिलाड़ी के लिए एक हार न मानने वाली बोली लगाई. CSK के लिए, कार्तिक एक होनहार युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उनके और उनके परिवार के लिए यह एक बड़ी बात है, क्योंकि उनके परिवार ने काफी तंगी झेली है. कार्तिक की कहानी का भावनात्मक केंद्र उसके पिता मनोज शर्मा हैं. कार्तिक अपने पिता को क्रिकेट में गहरी रुचि देखते हुए बड़े हुए, जिन्होंने कभी क्रिकेट को गंभीरता से खेला था, लेकिन चोट के कारण उनका करियर रुक गया. इसके बाद उन्होंने एक फैसला लिया, अगर पिता अपनी पारी पूरी नहीं कर सकते, तो वे अपने बेटे के लिए ऐसी परिस्थितियां तैयार करेंगे जिससे वह शुरुआत कर सके. rented nets to Dhoni dressing room story of 14 crore buy uncapped Kartik Sharma

पिता ने सपना पूरा करने के लिए की कड़ी मेहनत

उन परिस्थितियों के कारण परिवार को इतना पैसा खर्च करना पड़ा जो उनके पास वास्तव में नहीं था. बताया जाता है कि वर्षों से परिवार का गुजारा तंगी में चलता रहा, पारिवारिक बचत खर्च होती रही, गहने बेचे गए, कर्ज लिए गए और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त काम भी किया गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रशिक्षण को बुनियादी ढांचे की तरह माना जाता था. एक जमीन खरीदी गई और बाद में बेच दी गई ताकि बॉलिंग मशीन और अभ्यास के लिए नेट लगाए जा सकें, जिससे तैयारी एक तरह से घर में बनी अकादमी जैसी बन गई. फिर एक ऐसा झटका लगा जिससे उबरना मुश्किल होता है.

कुछ लोगों ने ईर्ष्या की वजह से पहुंचाया काफी नुकसान

ईर्ष्या की वजह से कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की, उपकरण चोरी हो गए, नेट क्षतिग्रस्त कर दिए गए या उनमें आग लगा दी गई. इसके बाद परिवार ने अपना रुख बदला, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण की तलाश की और कार्तिक को पूर्व कोचिंग संस्थान में भेज दिया. उन्होंने अकादमियों में प्रशिक्षण लिया और लोकेन्द्र सिंह चाहर के मार्गदर्शन में आगे बढ़े, जिन्हें कार्तिक ने निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. इस दौरान, कार्तिक ने आर्थिक रूप से भी योगदान दिया और क्रिकेट के दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए ट्यूशन पढ़ाया. क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण देखने लायक था.

कार्तिक शर्मा के दुख के दिन हुए दूर

अब, उस कड़ी मेहनत का फल मिलने का समय था और वह शानदार ढंग से मिला. सीएसके ने इस युवा के सपनों को पंख दिया और आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बना दिया. यह एक ऐसा अनुबंध है जिसने कार्तिक का जीवन बदल दिया और एक ऐसा ड्रेसिंग रूम जहां तालियों की गड़गड़ाहट जितनी ही उम्मीदें भी बुलंद हैं. हालांकि, इसके पीछे की कहानी कहीं अधिक मार्मिक है. एक परिवार ने कठिन समय में भी अपने सपने को पूरा करने का प्रयास जारी रखा और अंततः उन्हें इसका फल मिला.

ये भी पढ़ें-IPL 2026: CSK ने अनकैप्ड कार्तिक और प्रशांत के साथ सरफराज पर जताया भरोसा, कुछ ऐसा है स्क्वाड

क्या धोनी IPL को कह रहे अलविदा? पूर्व CSK प्लेयर के बायन ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला

AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

AmleshNandan Sinha

Contributor

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement