Advertisement
Home/Badi Khabar/कम पैसे में बड़ा निवेश, SBI के इन फंड्स से सिर्फ 5 साल में आपका पैसा होगा 4 गुना

कम पैसे में बड़ा निवेश, SBI के इन फंड्स से सिर्फ 5 साल में आपका पैसा होगा 4 गुना

01/12/2025
कम पैसे में बड़ा निवेश, SBI के इन फंड्स से सिर्फ 5 साल में आपका पैसा होगा 4 गुना
Advertisement

SBI Mutual Fund Top Schemes: पिछले कुछ समय में SBI Mutual Fund की कई स्कीम्स ने शेयर बाजार में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. खास बात यह है कि इन इक्विटी फंड्स ने लगातार अच्छा रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों के पैसे में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. यदि किसी ने 5 साल पहले सिर्फ 1 लाख रुपये लगाया है, तो आज वही रकम लगभग तीन से चार गुना तक बढ़कर मिल रही है. सालाना 24% से 32% के आसपास के रिटर्न ने इन फंड्स को निवेशकों की पहली पसंद बना दिया है.

SBI Mutual Fund Top Schemes: पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड्स की लोकप्रियता लोगों के बीच तेजी से बढ़ रही है, खासकर युवाओं के बीच. सही फंड चुना जाए तो पैसा वाकई तेजी से बढ़ने लगता है. एसबीआई म्यूचुअल फंड, जो देश के सबसे बड़े फंड हाउस में से एक है, उसकी कुछ स्कीम्स ने पिछले 5 साल में कमाल कर दिया है. निवेशकों के सिर्फ 1 लाख रुपये 5 साल में करीब 3 से 4 लाख रुपये तक पहुंच गए है. यानी बिना ज्यादा टेंशन लिए आपका पैसा तीन से चार गुना बढ़ सकता है. तो आईए आज हम भी आपको कुछ ऐसे स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपका पैसा भी डबल हो सकता है.

किस फंड में निवेशकों को ज्यादा फायेदा मिला है?

सबसे ज्यादा जिस स्कीम की चर्चा होती है वो है SBI PSU Fund की, जिसमें 32% तक का सालाना रिटर्न दिया जाता है. जो लोग हर महीने SIP से 10,000 रुपये निवेश कर रहे थे, उनकी रकम अब 12 लाख रुपये के करीब पहुंच गई है. इसके अलावा SBI Contra Fund, SBI Infrastructure Fund, SBI ELSS Tax Saver और SBI Long Term Advantage Fund ने भी मजबूत वापसी की है. इन सभी में निवेशकों को 24% से 28% तक का सालाना रिटर्न मिला है, जो किसी भी निवेशक के लिए शानदार माना जाता है.

कैसे हो सकता है छोटे-छोटे निवेश से बड़ा फायदा ?

आज की युवा पीढ़ी SIP को काफी पसंद करती है, क्योंकि इसमें हर महीने बस थोड़ी सी रकम लगानी होती है. पांच साल पहले अगर किसी ने सिर्फ 10,000 रुपये महीने बचाकर इन फंड्स में निवेश किया है, तो आज उसका निवेश 9 लाख से 12 लाख रुपये की वैल्यू का हो गया होगा. यानी छोटे-छोटे स्टेप्स से बड़ा गोल हासिल हो सकता है.

क्या सिर्फ रिटर्न देखकर निवेश करना सही है?

बिलकुल नहीं, हर फंड का एक्सपेंस रेशियो, उसका जोखिम और बाजार की स्थिति भी देखनी जरूरी है. निवेश हमेशा सोच-समझकर करना चाहिए. किसी भी फंड में पैसा लगाने से पहले जानकारी लें और वित्तीय सलाह जरूर प्राप्त करें.

ALSO READ: ग्रेजुएशन करते-करते शुरू की खेती, अब विदेशों में भी बज रही हरियाणवी किसान की धाक

संबंधित टॉपिक्स
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

Soumya Shahdeo

Contributor

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement