अपने पसंदीदा शहर चुनें

T20 World Cup Final: मैच से पहले शोएब अख्तर ने दी इंग्लैंड को चेतावनी, कहा- 'हमें भारत की तरह मत समझना'

Prabhat Khabar
13 Nov, 2022
T20 World Cup Final: मैच से पहले शोएब अख्तर ने दी इंग्लैंड को चेतावनी, कहा- 'हमें भारत की तरह मत समझना'

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा. हीं मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड टीम को चेतावनी दे दी है.

PAK vs ENG T20 World Cup Final: आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार 1.30 बजे शुरू होगा. इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड टीम को चेतावनी दे दी है. शोएब ने फाइलन मुकाबले को लेकर बात करते हुए कहा है कि ‘उन्हें भारत की तरह आसानी से वॉकओवर नहीं मिलने वाला है.’

पाकिस्तान टीम को हल्के में न ले इंग्लैंड: शोएब अख्तर

आपको बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर और जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं इस फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड टीम को चुनौती दे दी है. अख्तर ने कहा, ‘फर्क ये पड़ेगा कि इंग्लैंड एक अच्छी पोजीशन में है. इंग्लैंड का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. इंग्लैंड को पता है कि यहां पर पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के जैसे नहीं हैं. यहां कुछ ना कुछ करके जीतना पड़ेगा. इतनी आसानी से वॉकओवर नहीं मिलने वाला है.’

Also Read: T20 World Cup 2022: कोहली-सूर्यकुमार समेत ये 9 खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए नॉमिनेट, देखें लिस्ट
सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दर्ज की थी आसान जीत

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ 10 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लैंड के ओपनर्स ने बिना कोई विकेट गंवाये 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया था. इंग्लिश टीम के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store