T20 World Cup 2026: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को 2026 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री शुरू करने की घोषणा की और सभी के लिए सुलभता बढ़ाने के लिए कीमतें ऐतिहासिक रूप से कम रखीं हैं. इस टूर्नामेंट का 10वां संस्करण, जिसमें 20 टीमें और 55 मैच शामिल हैं, 7 फरवरी से शुरू होगा और भारत और श्रीलंका के 8 जगहों पर आयोजित किया जाएगा. भारत में वर्ल्ड कप के लिए पांच वेन्यू होंगे, जबकि श्रीलंका में तीन मैदानों पर वहां के मुकाबले खेले जाएंगे. इस महामुकाबले का फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा. पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. कोलंबो में पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, वेस् इंडीज बनाम बांग्लादेश और मुंबई में मौजूदा चैंपियन भारत और अमेरिका के बीच एक मुकाबला होगा. Tickets for T20 World Cup 2026 are now on sale price start at Rs 100 only
अधिक लोगों को स्टेडियम तक पहुंचाने का लक्ष्य
आईसीसी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पहले चरण के टिकटों की कीमतें बेहद किफायती रखकर प्रशंसकों के लिए एक बड़ा काम किया है. भारत में 100 रुपये और श्रीलंका में 1000 लाक्रामियों से शुरू होने वाली कीमतों के साथ, 20 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है. आईसीसी का लक्ष्य स्टेडियम में मैच देखने के अनुभव को पहले से कहीं अधिक सुलभ बनाना भी है. आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा, ‘टिकट बिक्री का पहला चरण, अब तक के सबसे सुलभ और वैश्विक आईसीसी आयोजन को सफल बनाने की दिशा में हमारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है.’
स्टेडियम में बैठकर मैच देखने का अलग ही रोमांच
संजोग गुप्ता ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए हमारा दृष्टिकोण स्पष्ट है- पृष्ठभूमि, भौगोलिक स्थिति या आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना, प्रत्येक प्रशंसक को वर्ल्ड क्लास क्रिकेट के स्टेडियम में बैठकर अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलना चाहिए. पहले चरण के टिकटों की बिक्री भारतीय समयानुसार शाम 6:45 बजे से शुरू होगी. सिर्फ ₹100 और LKR1000 से शुरू होने वाले टिकटों के साथ, हम अपनी रणनीति के केंद्र में किफायतीपन को रख रहे हैं. इसका मतलब है कि हम सभी के लिए द्वार खोल रहे हैं और लाखों लोगों को क्रिकेट के वैश्विक उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, दूर से दर्शक बनकर नहीं, बल्कि उस ऊर्जा, भावना और जादू में सक्रिय भागीदार बनकर जो केवल एक स्टेडियम ही प्रदान कर सकता है.’
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट कहां से खरीदें?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट https://tickets.cricketworldcup.com/ पर उपलब्ध होंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों की बिक्री कब शुरू होगी?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के पहले चरण के टिकटों की बिक्री भारतीय समयानुसार शाम 6:45 बजे से शुरू हो गई है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों की कीमतें क्या हैं?
भारत में पहले चरण के लिए टिकट की कीमतें कुछ स्थानों के लिए 100 रुपये (लगभग 1.11 डॉलर) से शुरू होती हैं और श्रीलंका में 1000 लार्क क्रोनर (लगभग 3.26 डॉलर) से शुरू होती हैं.
ये भी पढ़ें…
रोहित भाई डांटते नहीं तो अजीब सी बेचैनी होती है, यशस्वी जायसवाल के मन में है कितना सम्मान
रोहित-कोहली की सैलरी से 2-2 करोड़ की कटौती करेगा BCCI, शुभमन गिल को मिलेगा अप्रेजल





