Advertisement
Home/Badi Khabar/Whisky का ये कॉम्बिनेशन ‘खांसी, गले की खराश और नाक बंद’ में रामबाण! जानें क्या कहती हैं मेडिकल रिपोर्ट्स

Whisky का ये कॉम्बिनेशन ‘खांसी, गले की खराश और नाक बंद’ में रामबाण! जानें क्या कहती हैं मेडिकल रिपोर्ट्स

01/12/2025
Whisky का ये कॉम्बिनेशन ‘खांसी, गले की खराश और नाक बंद’ में रामबाण! जानें क्या कहती हैं मेडिकल रिपोर्ट्स
Advertisement

Whisky Combination: सर्दी में व्हिस्की, शहद और नींबू वाला हॉट टॉडी ड्रिंक क्या सचमुच में फायदेमंद होता है? इसका बारे में सबकी अलग अलग राय है. लेकिन आज हम मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट की मदद से जानेंगे कि इसमें कितनी सच्चाई है.

Whisky Combination: सर्दी के मौसम में गले में खराश आना, नाक बंद होने की समस्या आम हो जाती है. लोग इससे बचने के लिए कभी अदरक वाली चाय, गर्म सूप का सेवन करते हैं. तो कुछ शराब के शौकीन अक्सर इसके लिए रम या व्हिस्की पीने की सलाह देते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग इसके सेवन का तरीका नहीं जानते हैं. वहीं, जो लोग व्हिस्की के साथ एक्सपेरीमेंट वो इसे हॉट टॉडी के रूप में पीते हैं. इस ड्रिंक को तैयार करते वक्त व्हिस्की में गर्म पानी, शहद और नींबू मिलाकर मिलाया जाता है. कई लोग इस कॉम्बिनेशन को सर्दी में बेहतर बताते हैं. लेकिन क्या सच में व्हिस्की सर्दी के दौरान शरीर को फायदा पहुंचाती है? आइये जानते हैं इस बारे में मेडिकल रिसर्च में क्या कहा गया है.

क्या होती है हॉट टॉडी?

हॉट टॉडी उन पेय में से एक है जिसे सर्दियों में आराम देने वाला माना जाता है. गर्म पानी और नींबू गले को राहत देते हैं, जबकि शहद में जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं. पुणे के एक मशहूर अस्पताल सह्याद्रि हॉस्पिटल्स की एक रिपोर्ट कहा गया है कि इस तरह का कॉम्बिनेशन गले की खराश, खांसी और नाक बंद जैसी दिक्कतों में कुछ समय के लिए राहत जरूर देता है. क्योंकि व्हिस्की शरीर में गर्माहट का अहसास कराती है, जो ठंड के दौरान असुविधा को कम कर सकती है. लेकिन यह इलाज नहीं है. वैसे इस बारे में कई विशेषज्ञ भी कहते हैं कि व्हिस्की से सिर्फ अस्थायी राहत मिलती है. यह वायरल या किसी भी प्रकार के बैक्टीरियल संक्रमण को खत्म नहीं करती. कई मामलों में इसका सेवन नुकसान भी पहुंचा सकता है. खासकर, अगर किसी व्यक्ति का पहले से ही कोई दवा चल रही हो, एलर्जी हो या शराब से जुड़ी कोई समस्या हो.

Also Read: Winter Birthday Dress Ideas:  विंटर बर्थडे पर क्या पहनें आपको भी होती है टेंशन? यहां देखें सबसे फैशनेबल आउटफिट आइडियाज

कई रिपोर्ट्स का दावा: शराब के साथ इस तरह का कॉम्बिनेशन गलत

वहीं, कई रिपोर्ट्स इस कॉम्बिनेशन को गलत भी मानते हैं. क्योंकि सर्दी-जुकाम में शरीर को पानी, आराम और पौष्टिक आहार की जरूरत होती है. जबकि शराब शरीर में डिहाइड्रेशन बढ़ा सकती है, जिससे हालत ज्यादा खराब हो सकती है. शहद और नींबू का सेवन बिना शराब के ज्यादा बेहतर विकल्प है.

Also Read: Sleep Tips for Baby: इन तरीकों से मिनटों में सो जाएगा बच्चा, रात को जागकर नहीं करेगा परेशान

संबंधित टॉपिक्स
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

Sameer Oraon

Contributor

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement