Advertisement

blo mapping

1 News
SIR Jharkhand: 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम कैसे तलाशें? ये है पूरा प्रॉसेस
Badi Khabar

SIR Jharkhand: 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम कैसे तलाशें? ये है पूरा प्रॉसेस

SIR Jharkhand: रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने एसआईआर में 10 प्रतिशत से कम मैपिंग कार्य करने वाले बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बताया गया है कि ऐसे 10 बीएलओ हैं, जनका काम अब तक संतोषजनक नहीं है. रांची में कुल 375 बीएलओ काम कर रहे हैं.

05/12/2025